

शैलेष कुमार सोनकर की रिपोर्ट
जनपद सिद्धार्थनगर के भारत नेपाल सीमा पर 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकी नरकुल के जवानों ने अवैध तरीके से नेपाल से भारत ला रहे 50,000/- (पचास हजार) भारतीय मुद्रा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया I जानकारी देते हुए श्री शक्ति सिंह, कमांडिंग अधिकारी, 43वीं वाहिनी ने बताया कि हमें जानकारी मिली कि सीमा स्तंभ संख्या 548(43) के समीप के रास्ते भारतीय मुद्रा की अवैध तस्करी होने वाली है I सुचना प्राप्त होते ही सहायक उप निरीक्षक त्रिलोचन के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक मृदुल राय. मुख्य आरक्षी राजेश कुमार यादव, और आरक्षी कुमारा गस्ती करते हुए सीमा स्तम्भ संख्या 548(43) के समीप पहुचे I और देखा कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से नेपाल से भारत आ रहा है I संदेह के आधार पर जवानों द्वारा उस व्यक्तियों को रोककर उसकी तलाशी ली गई जिसमें उसके पास से भारतीय मुद्रा प्राप्त हुए I उक्त व्यक्ति से पूछ-ताछ करने पर उसने अपना नाम राम मिलन अहीर (उम्र 40 वर्ष), पुत्र- श्री राम समुझ , गाँव- बिजुआ, जिला- कपिलवस्तु (नेपाल) बताया I पैसो की गिनती की गयी तो 50,000/- भारतीय मुद्रा बरामद हुए I उक्त व्यक्ति के पास से प्राप्त मुद्रा से सम्बंधित कोई वैध्य कागजात नहीं था I तत्पश्चात चेक पोस्ट पर तैनात जवानों द्वारा तस्कर को 50,000/- भारतीय मुद्रा और मोटरसाइकिल (लु.54 प.4578) सहित गिरफ्तार तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा, जिला- सिद्धार्थनगर को सुपुर्द कर दिया गया।
कमांडिंग अधिकारी श्री शक्ति सिंह ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है l
