शैलेष कुमार सोनकर की रिपोर्ट
जनपद सिद्धार्थनगर के भारत नेपाल सीमा पर 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी अलिगढ़वा के जवानों ने गस्ती के दौरान सीमा स्तंभ संख्या 549(44) के समीप अलिगढ़वा नरकुल रोड पर तस्करी के लिए इकट्ठा कर रखे 18 बोरी यूरिया खाद को जब्त किया I जानकारी देते हुए श्री शक्ति सिंह, कमांडिंग अधिकारी, 43वीं वाहिनी ने बताया कि हमें सुचना प्राप्त हुई कि सीमा स्तम्भ संख्या 549(44) के समीप अलिगढ़वा नरकुल रोड पर यूरिया इकट्ठा कर रखा गया है और नेपाल ले जाने की फ़िराक में है I सुचना प्राप्त होते ही सहायक उप निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी रतन कुमार शर्मा, आरक्षी मुकेश तमांग, मोहम्मद नाहिद इकबाल,आरक्षी (महिला) काजल कुमारी और अकांक्षा के साथ गस्ती दल सीमा स्तम्भ संख्या 549(44) के लिए रवाना हुई I चिन्हित स्थान के समीप पहुँचने के उपरांत गस्ती दल द्वारा देखा गया कि चिन्हित स्थान पर खाद की बोरियां पोलोथिन से ढक कर राखी गयी है I गस्ती दल द्वारा रखी गयी यूरिया के बारे में पूछा गया तो वहा मौजूद लोग वहा से एक-एक कर चले गए और किसी ने नहीं बताया कि जमा कर रखा गया यूरिया किसका है I गस्ती दल द्वारा पोलोथिन हटाकर चेक किया गया तो 18 बोरी यूरिया बरामद हुआ I आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि खाद की बोरियों को नेपाल ले जाने हेतु इकठ्ठा करके रखा गया है I तत्पश्चात, गस्ती दल द्वारा प्राप्त कुल 18 बोरी यूरिया को उचित कागजी कार्यवाही के उपरांत सीमा शुल्क कार्यालय, ककरहवा को सुपुर्द कर दिया गया I
कमांडिंग अधिकारी श्री शक्ति सिंह ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है l