अयोध्या:——
*पक्के तालाब में छलांग लगाकर छात्रा ने की खुदकुशी, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।*
*तीन भाइयों के बीच में इकलौती बहन थी छात्रा, परिवार में मचा कोहराम।*
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र के खपराडीह रियासत के पक्के तालाब में छलांग लगाकर 16 वर्षीय किशोरी ने खुदकुशी कर लिया। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची हैदरगंज थाने की पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई शुरू की गई। बताया गया कि हैदरगंज थाना क्षेत्र के खपराडीह रियासत के पक्के तालाब में बुधवार शाम करीब 4 बजे थाना क्षेत्र के ही सीहीपुर खास की निवासिनी काजल पुत्री मुरली 16 वर्ष ने खुदकुशी करने के इरादे से छलांग लगा दिया। और डूबने से उसकी मौत हो गई। काजल तीन बड़े भाईयों में सबसे छोटी और एकलौती बहन थी। मृतका के बड़े भाई अजय ने बताया कि काजल दोपहर को साइकिल से हैदरगंज बाजार में सामान लेने की बात कहकर घर से निकली थी। काजल भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज उसरा सीहीपुर स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा बताई जाती है। किशोरी के द्वारा तालाब में छलांग लगाते समय तालाब के किनारे खेल रहे बच्चों ने देख लिया। और हल्ला मचाने लगे। बच्चों ने भागकर तालाब से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित दुकान पर चाय पानी कर रहे लोगों को घटना की सूचना दिया। मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि एक कीपैड मोबाइल और काली ओढ़नी और 5 रुपए के कुछ सिक्के पड़े मिले। सूचना पर हैदरगंज प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अरशद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। और एसपी ग्रामीण से संपर्क कर गोताखोरों को भेजे जाने के लिए कहा। लेकिन काफी समय तक जब गोताखोर नहीं पहुंचे तो कुछ उत्साही युवकों ने तालाब में उतर कर काफी देर तक तालाब में किशोरी की तलाश की। और कड़ी मशक्कत के बाद छात्र के शव को पानी से बाहर निकालने में सफल हो गये। छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ राजेश तिवारी ने भी मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी किया। पुलिस क्षेत्राधिकार डॉक्टर राजेश तिवारी ने बताया कि किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।