झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झांँसी के मऊरानीपुर तहसील मऊरानीपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लाडोनी के दर्जनों किसानों ने आज उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर को एक ज्ञापन देकर आवारा विचरण कर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे अन्ना जानवरों को गौशाला में भिजवाने की मांग की है। किसानों ने बताया गया कि ग्राम पंचायत लाडोनी में करीब 70 – 80 अन्ना जानवर घूम रहे हैं। जो किसानों के खेतों में खड़ी हरी भरी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसानों को रात दिन खेतों की रखवाली करना पड़ रही है। किसानों ने अन्ना जानवरों की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। इस मौके पर ठाकुरदास परधान रामखेलावन क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल सिंह और पूर्व प्रधान देशराज नापित रामदास श्री पर सहाय कमलापति कुशवाहा सुखनंदन चरण सिंह उदयभान प्रमोद कुमार देवी दयाल विश्वनाथ राकेश पटेल रामगोपाल हितेश पटेल देवेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।