* शोहरतगढ़ के विकास के लिये विधायक ने मन्त्रियों से की मुलाकात
इसरार हुसैन
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर
विधायक शोहरतगढ़़ विनय वर्मा ने विधानसभा सत्र के दौरान विभिन्न विभागों के मन्त्रियों से मुलाकात कर शोहरतगढ़ विधान सभा क्षेत्र से सम्बन्धित समस्याओं के बारे में अवगत करवाया तथा समस्याओं का समाधान की मांग किया। विधायक विनय वर्मा ने विधानसभा सत्र के दौरान लोक निर्माण मन्त्री जितिन प्रसाद से मुलाकात कर बढ़नी बाजार में जाम की समस्या से निदान के लिये ओवरब्रिज के निर्माण की मांग किया है। विधायक शोहरतगढ़़ ने बताया कि बढ़नी नेपाल की सीमा से सटा महत्वपूर्ण बाजार है। यहां से लोग नेपाल में भगवान बुद्ध की जन्मस्थली वाहनों से जाते हैं । इसके अलावा बड़े-बड़े व्यवसायिक ट्रकों का आवागमन भारत व नेपाल में होता रहता है। जिससे वहां हमेशा जाम की समस्या हमेशा बना रहता है। इस समस्या से निजात के लिये बढ़नी रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाया जाना नितान्त आवश्यक है। विधायक शोहरतगढ़़ विनय वर्मा ने बताया कि पीडब्ल्यूडी मन्त्री ने ओवरब्रिज बनवाने का आश्वासन भी दिया। इसके अलावा इटवा ब्लाक कठेला में आयुर्वेदिक अस्पताल बनायें जाने के लिये विधायक ने आयुष राज्यमन्त्री दयाशंकर मिश्र दयालु से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र भी सौंपा। जिस पर मन्त्री ने जमीन मिलने पर अस्पताल बनवाने की बात कहीं। इटवा ब्लाक के ही जिगिना की धाम ऐतिहासिकता को ध्यान में रखते हुये विधायक ने प्रदेश के पर्यटन मन्त्री जयवीर सिंह से मुलाकात कर उसे मुख्यमन्त्री संवर्धन योजना में शामिल कर वहां पर्यटन की सुविधाओं के विकास की मांग किया। जिसपर पर्यटन मन्त्री ने उन्हें अप्रैल में उनकी मांग को पूरा करने का आश्वासन भी दिया।