इसरार हुसैन
सिद्धार्थनगर
उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार बुधवार पूर्वाहन 10:30 बजे माननीय श्री संजय कुमार मलिक, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्घार्थनगर द्वारा जनपद सिद्घार्थनगर में विधिक जागरूकता के प्रचार-प्रसार हेतु मोबाइल लोक अदालत वैन को हरी झंडी दिखाकर जनपद न्यायालय परिसर सिद्घार्थनगर से रवाना किया गया। उक्त अवसर पर माननीय श्री रमेश चन्द्र-प्रथम प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, अशोक कुमार-नवम अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष सं०-1, प्रमोद कुमार सिंह-द्वितीय अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट)/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत सिद्घार्थनगर, कु0 रिंकू अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, चन्द्रमणि विशेष न्यायाधीश (एस0सी0/एस0टी0 एक्ट), ब्रिजेश कुमार-द्वितीय अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर, सुश्री अंकिता चौधरी न्यायिक मजिस्ट्रेट, जयशंकर प्रसाद मिश्र सदस्य स्थायी लोक अदालत, राधेश्याम मिश्र अध्यक्ष सिविल सिद्घार्थ बार एसोसिएशन, सिद्घनाथ पाण्डेय मन्त्री सिविल सिद्घार्थ बार एसोसिएशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहें। उक्त मोबाइल लोक अदालत वैन जनपद सिद्घार्थनगर में विधिक जागरूकता के प्रचार-प्रसार हेतु आज दिनांक 09-08-2023 को कलेक्ट्रेट परिसर, तहसील परिसर नौगढ, बर्डपुर ब्लाक से हाेते हुये तहसील परिसर शोहरतगढ़ पहुंचेगी तथा दिनांक 10-08-2023 को बाहृय न्यायालय बांसी, तहसील परिसर इटवा व तहसील परिसर डुमरियागंज में पहुंचेगी। उक्त आशय की जानकारी ब्रिजेश कुमार-द्वितीय अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर दिया गया है।