इसरार हुसैन
सिद्धार्थनगर।
सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र उसका बाजार के सभागार में बुधवार को नगर पंचायत उसका बाजार के अध्यक्ष प्रतिनिधि हेमन्त कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति का बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में हास्पिटल परिसर की साफ-सफाई सीएचसी परिसर में जल जमाव को लेकर मिट्टी की भराई व जल निकासी का समाधान किया जायें। लाइट को पुनः सही करवाया जायें, जिससे मरीजों को समस्या न हो शौचालय का साफ-सफाई एवं गड्ढे भरा जायें। अस्पताल परिसर में लगे झाड़ी की भी कटाई की जायें और इस बरसात के मौसम में सभी तरह के जहरीले सर्प और जीव जन्तु निकलने की आशंका बनी रहती है। अधीक्षक एस0के0 पटेल ने बताया कि इस बैठक में सभी तरह से सीएचसी परिसर में साफ सफाई को लेकर चर्चा किया गया है और लोगों से अपील भी किये की बरसात के मौसम में ऐसे जगह न जायें, जहां जीव जन्तु बैठने की आशंका रहती है। इस बैठक में एमएस रीता मिश्रा, सोमनाथ मिश्रा, संजय पाण्डेय, मनीष कुमार पाण्डेय, कृष्ण मोहन पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहें।