* शुभचिंतकों ने दी बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं।
सरताज आलम
रुपईडीहा/बहराइच
इंस्पेक्टर शमशेर बहादुर सिंह पूर्व में जनपद बस्ती के थाना प्रभारी गौर तत्पश्चात जनपद बहराइच के थाना नानपारा तत्पश्चात थाना प्रभारी रिसिया के बाद थाना प्रभारी कोतवाली देहात बहराइच के उपरान्त प्रभारी निरीक्षक थाना रुपईडीहा के पद पर नियुक्त होने के उपरांत थाना कोतवाली देहात के पुलिस कर्मियों द्वारा नम आंखों से विदाई दी गयी। वहीं प्रभारी निरीक्षक थाना रुपईडीहा बनाये जाने पर आदरणीय इंस्पेक्टर शमशेर बहादुर सिंह को राकेश तिवारी, सरताज आलम, सौरभ नेगी, मुश्तन शेरुल्लाह, अभिलाष मिश्रा, चन्दन श्रीवास्तव, श्रवण पटवा, अजीज अहमद, शिवरतन कन्नौजिया, इसरार हुसैन, धर्मेन्द्र कुमार चौधरी, मुकेश दूबे सहित
शुभचिंतकों ने बहुत-बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दिया है।