* भांभर वासियों एवं जेएसआई स्कूल ने दी बधाई
सरताज आलम
पचपेड़वा/बलरामपुर
तहसील क्षेत्र तुलसीपुर के अन्तर्गत भोजपुर निवासी डआ0जआवएद आलम के पुत्र डआ0 शरीक परवेज का त्वचा विज्ञान (dermatology) पी0जी0 में सेलेक्शन हुआ है। आपको बतातें चलें कि जेएसआई स्कूल, पुरानी बाजार, पचपेड़वा बलरामपुर के पूर्व छात्र डा0 शरीक परवेज का पीजी (dermatology) में चयन हो गया है। डा0 शारिक परवेज मूलतः भोजपुर के रहने वाले हैं। इनकी आरम्भिक शिक्षा जेएसआई पचपेड़वा से हुई है। शारिक परवेज पढ़ने में शुरू से ही मेधावी थे। हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की पढ़ाई शारिक ने केलविन तालुकदार लखनऊ से की है। इनके पिता डा0 जावेद आलम ने बताया कि इससे पहले एम0एस0 (सर्जरी)के लिये एम्स दिल्ली में भी इन्होने क्वालिफाइड किया था। लेकिन इनकी ख्वाहिश dermatology में पीजी करने की थी। अपने अथक प्रयास व मेहनत के बल पर डा0 शारिक परवेज ने ये सफलता अर्जित की है। आप-पास एवं क्षेत्रीय लोगों ने शारिक परवेज़ के रोशन मुस्तकबिल के लिये दुआयें व मुबारकबाद दिया है।