सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर
जनपद सिद्धार्थनगर जिले ग्राम पंचायत औदहीं कलां के प्रधान प्रतिनिधि पर फर्जी आरोप लगाकर मुकदमा लिखने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को एनएच-730 तुलसियापुर चौराहे के पास चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। इस बीच पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी नोंक-झोंक भी हुई। ग्रामीणों के चक्का जाम से घंटो तक आवागमन बाधित रहा और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बाद में पुलिस के आला अधिकारीयों के समझाने बुझाने और उनकी मांगों पर विचार कर उन्हें न्याय दिलाने के आश्वासन के बाद उक्त जाम समाप्त हुआ। सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के औदहीं कलां ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने गुरुवार की दोपहर एनएच-730 को जाम कर दिया। औदहीं कलां के ग्रामीण इस बात से नाराज थे कि उनके गांव के ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि अशोक अग्रहरि को ढेबरुआ थाना प्रभारी ने 307 जैसी गम्भीर धारायें लगाकर उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसा दिया है। वहीं ग्रामीणों की मांग थी कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक अग्रहरि जो कि उस दिन घटनास्थल पर मौजूद ही नहीं थे। उक्त झूठा मुकदमा खत्म किया जायें और साथ ही थाना प्रभारी और उसके दो सिपाही गुर्गों को बर्खास्त किया जायें। एनएच-730 जाम करने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और शोहरतगढ़ तहसील पर मौजूद उप जिलाधिकारी प्रदीप कुमार यादव और क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ गर्वित सिंह मौके पर पहुंचे। इस बीच पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी नोंक-झोंक भी हुई। बाद में क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ गर्वित सिंह के समझाने और इस आश्वासन के बाद की मामले की गहनता से छानबीन कर अगर ग्राम प्रतिनिधि को फर्जी फंसाया गया है तो उनसे मुकदमा हटाया जायेगा। इसके साथ ही ऐसा करने वालों पर भी विभागीय कार्रवाई की जायेगी। इसके उपरान्त धरना समाप्त हुआ और सड़क पर आवागमन चालू किया गया।