
सरताज आलम
सिद्धार्थनगर।
विधायक शोहरतगढ़़ विनय वर्मा ने मा0 राज्य मन्त्री, राजकीय औद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान कपिल देव अग्रवाल से मुलाकात किया। विधायक शोहरतगढ़़ विनय वर्मा ने कहा कि ग्राम मनिकौरा निवासी आशुतोष शुक्ला
विधानसभा शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर का स्वतः प्रार्थना पत्र देखने का कष्ट करें। उपरोक्त व्यक्ति आशुतोष शुक्ला ने मिलकर अवगत कराया है कि शोहरतगढ़़ क्षेत्र के
बढ़नी ब्लाक के मनिकौरा में वर्ष 2016 में रू0 627.00 लाख की लागत से राजकीय औद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण कार्य सी0 एण्ड डी0एस0 द्वारा शुरू करवाया गया था, किन्तु 7 से 8 वर्ष व्यतीत होने के पश्चात भी आज तक निर्माण पूर्ण नही हो पाया है जिस कारण क्षेत्रीय लोगों के मन में प्रशिक्षित न होने से मायूसी हो रही है। मेरा आपसे विशेष रूप से आग्रह है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र – 302, शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर में निर्मित होने वाला आई0टी0आई0 कालेज को कार्यदायी संस्था किन कारणों से पूर्ण नहीं करा रही है, जिससे की शासन का पैसा बर्बाद हो रहा है एवं क्षेत्रीय जनता में सरकार के प्रति निराशा का भाव उत्पन्न हो रहा है। कृपया सी0 एण्ड डी0एस0 के कार्यों की गुणवत्ता/ सम्बद्धता की जांच कराने एवं इनका स्पष्टीकरण भी प्राप्त कराने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आदेश देने का कष्ट करें। विधायक ने मा0 राज्य मन्त्री, राजकीय औद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान कपिल देव अग्रवाल से विनम्र निवेदन किया कि विधानसभा क्षेत्र 302, शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर में निर्मित होने वाला आई0टी0आई0 कालेज निर्माण हेतु विभाग से सम्बन्धित अधिकारी को आदेश प्रदान करने का कष्ट करें, जिससे गरीब लोगों को नजदीक में पढ़ने की बेहतर सुविधा मिल सकें।
