सरताज आलम
सिद्धार्थनगर
गुरुवार लखनऊ में नगर विकास ऊर्जा मन्त्री उत्तर प्रदेश सरकार ए0के0 शर्मा से उसका नगर पंचायत के युवा भाजपा नेता व किसान मोर्चा के जिला मन्त्री रामेश्वर पाण्डेय ने मिलकर उसका बाजार में बिजली के तार व खम्भे विगत कई वर्षों से नहीं बदले जाने की शिकायत की एवं बारिश के दिनों में विद्युत बाधित होने के विषय में भी उनका ध्यानाकर्षण किया। श्री पाण्डेय ने अपने प्रस्तुत ज्ञापन के माध्यम से माननीय मन्त्री से बताया कि तारों का जाल इस कदर दिखाई देता है जैसे मकड़ी का जाल। उन्होंने तारों को अण्डरग्राउण्ड करने का आग्रह किया।
माननीय ऊर्जा मन्त्री ने पत्र का संज्ञान लेकर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।