Breaking News
/साकेत बुद्ध विहार में यादव चौधरी संघ सम्मान का हुआ भव्य आयोजन/एआरटीओ महाराजगंज का औचक निरीक्षण, अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉली से ढुलान पर सख्त निर्देश/पराली जलाने पर DM सख्त खेतो में खुद उतरे जिलाधिकारी/बढ़नी चेयरमैन ने वार्ड वासियों को डस्टबिन देकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक/लोक लेखा समिति की बैठक में सांसद जगदंबिका पाल की सक्रिय सहभागिता रही/भगवान बिरसा मुण्डा जयन्ती के अवसर पर अम्बेडकर सभागार में गोष्ठी सम्पन्न हुई/यातायात माह में पुलिस की सख्ती शराब पीकर वाहन चलाने वालों चालकों पर गिरी गाज/काल भैरव अष्टमी पर विधी विधानपूवर्क पुजे गये बाबा भैरवनाथ/ज़िला कृषि अधिकारी को नोटिस/दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, वीडियो हुआ वायरल/घुघली सुबास चौक से बाइक की डिग्गी से चोरों ने डेढ़ लाख चुराये/अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीय युवक की मौत/खुशियों से मातम तक का सफर!पुत्र की शादी से पहले पिता का निधन – अब कौन देगा आर्शीवाद, गम में डूबा श्रीवास्तव परिवार/सामाजिक वानिकी वन प्रभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया/परसा खुर्द में आयोजित हुआ मीना मेला और करियर काउंसिलिंग/कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद खेल महोत्सव आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई/अभिषेक पाल बने भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष/सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में आंगनबाड़ी संसाधन किट वितरण किया गया/जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक संपन्न की गई/दिल्ली में कार धमाके के दृष्टिगत पैदल गश्त कर चलाया गया चेकिंग अभियान
   
Breaking News
/साकेत बुद्ध विहार में यादव चौधरी संघ सम्मान का हुआ भव्य आयोजन/एआरटीओ महाराजगंज का औचक निरीक्षण, अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉली से ढुलान पर सख्त निर्देश/पराली जलाने पर DM सख्त खेतो में खुद उतरे जिलाधिकारी/बढ़नी चेयरमैन ने वार्ड वासियों को डस्टबिन देकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक/लोक लेखा समिति की बैठक में सांसद जगदंबिका पाल की सक्रिय सहभागिता रही/भगवान बिरसा मुण्डा जयन्ती के अवसर पर अम्बेडकर सभागार में गोष्ठी सम्पन्न हुई/यातायात माह में पुलिस की सख्ती शराब पीकर वाहन चलाने वालों चालकों पर गिरी गाज/काल भैरव अष्टमी पर विधी विधानपूवर्क पुजे गये बाबा भैरवनाथ/ज़िला कृषि अधिकारी को नोटिस/दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, वीडियो हुआ वायरल/घुघली सुबास चौक से बाइक की डिग्गी से चोरों ने डेढ़ लाख चुराये/अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीय युवक की मौत/खुशियों से मातम तक का सफर!पुत्र की शादी से पहले पिता का निधन – अब कौन देगा आर्शीवाद, गम में डूबा श्रीवास्तव परिवार/सामाजिक वानिकी वन प्रभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया/परसा खुर्द में आयोजित हुआ मीना मेला और करियर काउंसिलिंग/कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद खेल महोत्सव आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई/अभिषेक पाल बने भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष/सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में आंगनबाड़ी संसाधन किट वितरण किया गया/जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक संपन्न की गई/दिल्ली में कार धमाके के दृष्टिगत पैदल गश्त कर चलाया गया चेकिंग अभियान
Home » आगरा में दलितों को यज्ञ करने से रोका, हंगामा:​​​​​​​फतेहपुरसीकरी में चल रहा 1101 कुंडीय रुद्र महायज्ञ, घंटों रहा व्यवधान

आगरा में दलितों को यज्ञ करने से रोका, हंगामा:​​​​​​​फतेहपुरसीकरी में चल रहा 1101 कुंडीय रुद्र महायज्ञ, घंटों रहा व्यवधान

0Shares

आगरा में दलितों को यज्ञ करने से रोका, हंगामा:​​​​​​​फतेहपुरसीकरी में चल रहा 1101 कुंडीय रुद्र महायज्ञ, घंटों रहा व्यवधान

आगरा। आगरा में फतेहपुरसीकरी के नगला जग्गी स्थित सनातन संस्कृति धाम पर श्री रूद्र महायज्ञ चल रहा है। रविवार को दलित वर्ग के लोगों को हवन यज्ञ में नहीं बैठने दिया तो हंगामा हो गया। काफी देर तक हवन यज्ञ स्थगित रहा। दलित वर्ग के लोग घंटों तक हवन कुंडों पर बैठे रहे। 1101 कुंडीय महायज्ञ में कुछ दलित लोग शामिल हुए तो सवर्ण समाज के यजमान वहां से चल दिए। कहने लगे यज्ञ में दलितों को शामिल होने से रोका जाए। काफी देर तक इस बात पर हंगामा होता रहा। दरअसल, यज्ञ के लिए दलित समाज के लोगों ने भी 1100 रुपए की रसीदें कटाईं थीं लेकिन दलित होने की वजह से उन्हें यज्ञ में हिस्सा नहीं लेने दिया जा रहा था। यज्ञ में दलित समाज के लोगों ने जिसकी जैसी क्षमता थी, वह सहयोग किया। जब बारी हवन करने की आई तो उन्हें रोक दिया गया। उन्होंने कारण पूछा तो कहा गया कि आप यज्ञ नहीं कर सकते हैं। दलितों को यज्ञ करने अधिकार नहीं है।
इस पर दलित समाज के लोग हवन कुंड को घेरकर बैठे रहे। बोले हम हवन करेंगे, हमारी भी आस्था है। हम बिना हवन किए यहां से नहीं जाएंगे। दलित समाज के दर्जनों लोग सपत्नीक यज्ञ करने के वहां बैठे रहे।
दरअसल गत 12 मई से प्रारंभ हुई 1101 कुंडीय महायज्ञ में सुबह यज्ञ स्थल पर सभी यजमान वेद पाठी आचार्यों के साथ अपनी अपनी यज्ञ वेदी पर बैठ चुके थे। तभी पता चला कि कुछ दलित समाज के लोग भी यज्ञ वेदी पर बैठे हैं। इस पर कुछ लोगों ने विरोध जता दिया था।
आयोजक सेवाश्रम ट्रस्ट के स्वामी शोभानंद भारती ने यज्ञ को बगैर यजमान के आचार्य द्वारा ही संपन्न कराने के निर्देश दिए। मगर यज्ञ वेदी पर बैठे दलित समाज के महेंद्र सिंह, साहब सिंह, चंद्रपाल सिंह, राम सिंह, शरद कुमार, अनिल कुमार, मुकेश, राजू, संतोष समेत कई लोग यज्ञ वेदियो पर प्रातः से 2:00 तक यज्ञ संपन्न कराने के लिए डटे रहे।
घटनाक्रम के दौरान कई बार दलित वर्ग के लोगों को हटाने के लिए समझाया गया मगर वह अपनी मांग पर अड़े रहे। दलित समाज के लोगों का कहना था कि जब अन्य लोग यज्ञ कर सकते हैं तो वह भी यज्ञ के भागी बनेंगे। आखिर में समझौता होने पर यज्ञ करने के बाद ही उठे।
पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा
हंगामे की सूचना पर थाना फतेहपुरसीकरी प्रभारी विपिन कुमार और तहसील प्रशासन मौके पर पहुंच गए। सबको समझाने का प्रयास किया गया। कई घंटों तक दोनों पक्षों में गतिरोध चलने के बाद गुड्डू चाहर, बंटी सिसोदिया, हरप्रसाद, चंदर सिंह, हुकुम सिंह पूर्व प्रमुख ने दोनों पक्षों के साथ वार्ता की। आखिर में दलित पक्ष के लोगों का यज्ञ संपन्न कराया गया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Login