Breaking News
/साकेत बुद्ध विहार में यादव चौधरी संघ सम्मान का हुआ भव्य आयोजन/एआरटीओ महाराजगंज का औचक निरीक्षण, अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉली से ढुलान पर सख्त निर्देश/पराली जलाने पर DM सख्त खेतो में खुद उतरे जिलाधिकारी/बढ़नी चेयरमैन ने वार्ड वासियों को डस्टबिन देकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक/लोक लेखा समिति की बैठक में सांसद जगदंबिका पाल की सक्रिय सहभागिता रही/भगवान बिरसा मुण्डा जयन्ती के अवसर पर अम्बेडकर सभागार में गोष्ठी सम्पन्न हुई/यातायात माह में पुलिस की सख्ती शराब पीकर वाहन चलाने वालों चालकों पर गिरी गाज/काल भैरव अष्टमी पर विधी विधानपूवर्क पुजे गये बाबा भैरवनाथ/ज़िला कृषि अधिकारी को नोटिस/दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, वीडियो हुआ वायरल/घुघली सुबास चौक से बाइक की डिग्गी से चोरों ने डेढ़ लाख चुराये/अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीय युवक की मौत/खुशियों से मातम तक का सफर!पुत्र की शादी से पहले पिता का निधन – अब कौन देगा आर्शीवाद, गम में डूबा श्रीवास्तव परिवार/सामाजिक वानिकी वन प्रभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया/परसा खुर्द में आयोजित हुआ मीना मेला और करियर काउंसिलिंग/कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद खेल महोत्सव आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई/अभिषेक पाल बने भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष/सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में आंगनबाड़ी संसाधन किट वितरण किया गया/जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक संपन्न की गई/दिल्ली में कार धमाके के दृष्टिगत पैदल गश्त कर चलाया गया चेकिंग अभियान
   
Breaking News
/साकेत बुद्ध विहार में यादव चौधरी संघ सम्मान का हुआ भव्य आयोजन/एआरटीओ महाराजगंज का औचक निरीक्षण, अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉली से ढुलान पर सख्त निर्देश/पराली जलाने पर DM सख्त खेतो में खुद उतरे जिलाधिकारी/बढ़नी चेयरमैन ने वार्ड वासियों को डस्टबिन देकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक/लोक लेखा समिति की बैठक में सांसद जगदंबिका पाल की सक्रिय सहभागिता रही/भगवान बिरसा मुण्डा जयन्ती के अवसर पर अम्बेडकर सभागार में गोष्ठी सम्पन्न हुई/यातायात माह में पुलिस की सख्ती शराब पीकर वाहन चलाने वालों चालकों पर गिरी गाज/काल भैरव अष्टमी पर विधी विधानपूवर्क पुजे गये बाबा भैरवनाथ/ज़िला कृषि अधिकारी को नोटिस/दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, वीडियो हुआ वायरल/घुघली सुबास चौक से बाइक की डिग्गी से चोरों ने डेढ़ लाख चुराये/अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीय युवक की मौत/खुशियों से मातम तक का सफर!पुत्र की शादी से पहले पिता का निधन – अब कौन देगा आर्शीवाद, गम में डूबा श्रीवास्तव परिवार/सामाजिक वानिकी वन प्रभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया/परसा खुर्द में आयोजित हुआ मीना मेला और करियर काउंसिलिंग/कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद खेल महोत्सव आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई/अभिषेक पाल बने भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष/सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में आंगनबाड़ी संसाधन किट वितरण किया गया/जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक संपन्न की गई/दिल्ली में कार धमाके के दृष्टिगत पैदल गश्त कर चलाया गया चेकिंग अभियान
Home » उत्तर प्रदेश आगरा के थाना डौकी से पहले शादी, फिर धोखा, अब लड़के व परिजनों से पैसों की डिमांड 2 महीने ससुराल रह 5 लाख से अधिक के जेवर ले मायके चली गई पत्नी, मामला न्यायालय में विचाराधीन पिछले 25 महीनों से कर रहे पति व परिजनों का शोषण, रोजाना फर्जी शिकायतें, लगाई न्याय की गुहार

उत्तर प्रदेश आगरा के थाना डौकी से पहले शादी, फिर धोखा, अब लड़के व परिजनों से पैसों की डिमांड 2 महीने ससुराल रह 5 लाख से अधिक के जेवर ले मायके चली गई पत्नी, मामला न्यायालय में विचाराधीन पिछले 25 महीनों से कर रहे पति व परिजनों का शोषण, रोजाना फर्जी शिकायतें, लगाई न्याय की गुहार

0Shares

उत्तर प्रदेश आगरा के थाना डौकी से पहले शादी, फिर धोखा, अब लड़के व परिजनों से पैसों की डिमांड

2 महीने ससुराल रह 5 लाख से अधिक के जेवर ले मायके चली गई पत्नी, मामला न्यायालय में विचाराधीन

पिछले 25 महीनों से कर रहे पति व परिजनों का शोषण, रोजाना फर्जी शिकायतें, लगाई न्याय की गुहार

आगरा। आपने पति एवं उसके परिजनों द्वारा पत्नी के शोषण या दहेज उत्पीड़न के मामले देखे होंगे, सुने होंगे पर यहां मामला इसके बिल्कुल उलट है। यहां शोषण लड़के यानी पति और उसके परिजनों का पत्नी एवं उसकी मां के द्वारा किया जा रहा है। विवाह होने के बाद पत्नी सिर्फ 2 माह ससुराल में रही उसके बाद पीड़ितों के अनुसार करीब पांच लाख से अधिक के जेवर लेकर मायके चली गई। पिछले 25 महीनों से पत्नी एवं उसकी मां द्वारा पति और उसके परिजनों का जमकर शोषण किया जा रहा है बिना दान दहेज के हुए विवाह के बावजूद उनको मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवाने की धमकी देकर पैसों की डिमांड की जा रही है जबकि मामला न्यायालय में विचाराध तीन है। पत्नी अपनी मां द्वारा सिखाने पर रोजाना पुलिस एवं

अधिकारियों से ससुराली जनों के खिलाफ फर्जी शिकायत है कर पति एवं उसके परिजनों को जमकर परेशान किया जा रहा है। पीड़ितों के अनुसार लड़की की मां का चरित्र सदिक है उसने अपनी इस लड़की को ही नहीं दूसरी लड़की को भी शादी करने के बाद घर पर

बैठा रखा है तथा दूसरी लड़की के पति एवं उसके परिजनों को भी इसी तरह से परेशान किया जा रहा है पति एवं उसके परिजनों ने शासन प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। मामला के अनुसार ग्राम पैतीखेड़ा थाना डौकी तहसील

फतेहाबाद जिला आगरा निवासी हमेश पुत्र वीरेंद्र की शादी दिनांक 30 अप्रैल 2021 को राजकुमारी पुत्री साहब सिंह निवासी वाजिदपुर थाना डौकी, जिला आगरा के साथ बिना दान दहेज के एक साधारण समारोह में संपन्न हुई थी। पीड़ित पति हमेश का कहना है कि एक हफ्ते बाद ही उसकी पत्नी राजकुमारी व सास विद्या देवी, भाई अशोक और अन्य लोगों द्वारा उस पर दबाव बना व ब्लैकमेल के साथ झूठे मुकदमों में फंसा कर जेल भिजवाने व जान से मारने की धमकी दे दे कर टॉर्चर करने लगे।

पीड़ित पति एवं उसके परिजनों का आरोप है कि कई कई बार हमेश से पैसे भी लिए पिछले 25 माह से पत्नी व ससुराली जनों द्वारा परेशान किया जा रहा है। जिसकी शिकायत पीड़ित हमेश व पिता वीरेंद्र ने एसएसपी आगरा से की, साथ ही पीड़ित हमेश की याचिका अं. धारा 9 हिंदू विवाह

अधिनियम माननीय प्रधान पारिवारिक न्यायालय महोदय आगरा में भी प्रस्तुत की है। मामला न्यायालय में विचारा तीन है। पीड़ित का कहना है कि पत्नी राजकुमारी अपनी मां विद्या देवी पिता साहब सिंह व भाई की बातों में आकर तरह-तरह की फरमाइश करना व झगड़े करना उसके लिए आम बात बन गई। उनकी षड्यंत्र व पिलानी के ऑडियो वीडियो सच के तौर पर हमारे पास है वहीं शादी में दी गई समस्त सामग्री और मोटरसाइकिल को ससुराली जन अपने घर ले जा चुके हैं। उसके बावजूद भी पीड़ित को परेशान किया जा रहा है। पीड़ित हमेश व उनके परिवारी जन एक साधारण व सामाजिक व्यक्ति हैं जिनको लगातार झूठे मुकदमों में फंसाने की कोशिश की जा रही है पूरा परिवार डर के साए में जी रहा है। पीड़ित हमेश के अनुसार वह अपनी पत्नी को सुख पूर्वक अपने साथ रखना चाहता है अपना दपति जीवन उसके साथ

सुख पूर्वक व्यतीत करना चाहता है, किंतु ससुराली जन एक बात सुनने को तैयार नहीं और 25 महीने से राजकुमारी अपने पिता के घर पर ही रह रही है। वहीं पीड़ित हमेश न्याय के लिए कभी एसएसपी कार्यालय कभी कोर्ट तो कभी थाने के चक्कर लगा रहा है।

पीड़ित पति व उसके परिजनों का कहना है कि उसकी सास विद्या देवी ने अपनी दोनों लड़कियों को शादी करने के बाद उन्हें सिखा पढ़ा कर एक तरीके से बंधक बनाकर अपने पास रख रखा है। दूसरी लड़की का नाम ललिता है जिसके पति का नाम सनी निवासी ग्राम तोडीपुरा थाना सैया है। उसको भी इसी तरीके से पैसों की डिमांड कर परेशान किया जा रहा है। पति एवं उसके परिजनों ने ससुराली जनों के शोषण से परेशान होकर शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Login