*दिव्यांगजन15 अगस्त को निकालेगे भव्य तिरंगा यात्रा मिली अनुमति,पहुंचने की अपील*
—————————————–
आगरा ।हर घर तिरंगा अभियान के तहत आगरा जनपद के दिव्यांगजन 15 अगस्त को आगरा फतेहाबाद रोड स्थित बमरोली कटारा थाना से आई लव तक तिरंगा यात्रा निकालेगे ।तिरंगा यात्रा की अनुमति के लिए पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) श्री सौमेंद्र मीना जी (आई ए एस) को रास्ट्रीय दिव्यांग संघ के रास्ट्रीय अध्यक्ष समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने ज्ञापन दिया तो श्री सौमेंद्र मीना जी ने तुरंत तिरंगा यात्रा निकालने की अनुमति प्रदान की ।पूरी पुलिस सुरक्षा का आस्वासन दिया ।श्री लोधी ने डी सीपी सौमेंद्र मीना व बमरौली कटारा थाना प्रभारी श्री विकास राना जी का आभार प्रकट किया है ।श्री लोधी ने बताया कि यात्रा दोपहर 12 बजे से शाम 2 बजे तक रहेगी ।आगरा जनपद के समस्त दिव्यांगजनो से रास्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बमरौली कटारा थाने पर एकत्रित होने की अपील की है ।आज के प्रतिनिधिमंडल में सर्व श्री मनोज राजपूत,सहाब लोधी,अमन राना आदि उपस्थित थे ।
