मानदेय भुगतान की मांग को लेकर शिक्षामित्रों ने किया बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन,दो जून की रोटी के लिए संघर्ष करते शिक्षामित्र,समस्याओं का समाधान न होने पर करेंगे जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव : वीरेन्द्र छौंकर
कागारौल/आगरा । शुक्रवार 2 जून 2023 को समस्याओं का समाधान न होने पर पुनः बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय अशोक नगर पर शिक्षामित्रों ने जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर के नेतृत्व में मई माह के मानदेय व बकाया एरियर भुगतान की माँग को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। बीएसए की सम्वेदन हीनता का अंदाजा इसी बात स लगाया जा सकता है इस तपती दोपहरी में कार्यालय के बाहर दो जून की रोटी के लिए शिक्षामित्र प्रदर्शन करते रहे और बीएसए अंदर बैठे ऐसी की हवा खा रहे थे। इतना भी मुनासिफ नहीं समझा कि बाहर आकर शिक्षामित्रों की पीड़ा को सुनते काफी देर के बाद मीडिया के पहुँचने पर वार्ता के लिए अंदर बुलाकर ज्ञापन लिया। ज्ञात हो कि इससे पूर्व 20 मई को शिक्षामित्रों ने अपनी माँगों को लेकर बीएसए कार्यालय का घेराव किया था और बीएसए की अनुपस्थिति में अपना माँग पत्र कार्यालय में डाक में रिसीव कराकर आये थे। जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर ने आरोप लगाते हुए कहा है कि शिक्षाधिकारी और बाबुओं की मनमानी के चलते शिक्षामित्रों को प्रतिमाह मिलने बाला अल्प मानदेय कभी समय से नहीं मिलता है बार बार माँग करने पर भी बकाया एरियर का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। मई माह के मानदेय बजट को जारी हुए एक माह से अधिक समय हो गया फिर भी भुगतान के आसार नजर नहीं आ रहे हैं क्योंकि लेखाधिकारी विजिलेंस के डर से बहाना बनाकर अवकाश पर चले गए हैं सरकार बैसे ही शिक्षामित्रों को जून माह का मानदेय नहीं देती है यदि शीघ्र ही भुगतान नहीं किया जाता है तो शिक्षामित्र मजबूर होकर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे । प्रदर्शन में प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष सचिन सिंह सिसौदिया,नगर मंत्री देवेश छौंकर,ब्लॉक अध्यक्ष अछनेरा मनीषा यादव,अनुपम कटारा,हेमलता,त्रिवेनी सिंह,रामू,प्रेमलता सहित दर्जनों शिक्षामित्र उपस्थित रहे।
