Breaking News
/अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलटी दो व्यक्ति घायल/सिसवा में श्रीमतभागवत कथा का भव्य समापन फूलो की होली में झूमे क्षद्वालु/यूनियन बैंक ने ग्राहकों के साथ मनाया 107वां स्थापना दिवस/मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन/शक्ति दीदी अभियान के क्रम में थाना मोहाना पुलिस द्वारा बिछड़े हुए परिवार को मिलाया गया/साकेत बुद्ध विहार में यादव चौधरी संघ सम्मान का हुआ भव्य आयोजन/एआरटीओ महाराजगंज का औचक निरीक्षण, अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉली से ढुलान पर सख्त निर्देश/पराली जलाने पर DM सख्त खेतो में खुद उतरे जिलाधिकारी/बढ़नी चेयरमैन ने वार्ड वासियों को डस्टबिन देकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक/लोक लेखा समिति की बैठक में सांसद जगदंबिका पाल की सक्रिय सहभागिता रही/भगवान बिरसा मुण्डा जयन्ती के अवसर पर अम्बेडकर सभागार में गोष्ठी सम्पन्न हुई/यातायात माह में पुलिस की सख्ती शराब पीकर वाहन चलाने वालों चालकों पर गिरी गाज/काल भैरव अष्टमी पर विधी विधानपूवर्क पुजे गये बाबा भैरवनाथ/ज़िला कृषि अधिकारी को नोटिस/दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, वीडियो हुआ वायरल/घुघली सुबास चौक से बाइक की डिग्गी से चोरों ने डेढ़ लाख चुराये/अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीय युवक की मौत/खुशियों से मातम तक का सफर!पुत्र की शादी से पहले पिता का निधन – अब कौन देगा आर्शीवाद, गम में डूबा श्रीवास्तव परिवार/सामाजिक वानिकी वन प्रभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया/परसा खुर्द में आयोजित हुआ मीना मेला और करियर काउंसिलिंग
   
Breaking News
/अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलटी दो व्यक्ति घायल/सिसवा में श्रीमतभागवत कथा का भव्य समापन फूलो की होली में झूमे क्षद्वालु/यूनियन बैंक ने ग्राहकों के साथ मनाया 107वां स्थापना दिवस/मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन/शक्ति दीदी अभियान के क्रम में थाना मोहाना पुलिस द्वारा बिछड़े हुए परिवार को मिलाया गया/साकेत बुद्ध विहार में यादव चौधरी संघ सम्मान का हुआ भव्य आयोजन/एआरटीओ महाराजगंज का औचक निरीक्षण, अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉली से ढुलान पर सख्त निर्देश/पराली जलाने पर DM सख्त खेतो में खुद उतरे जिलाधिकारी/बढ़नी चेयरमैन ने वार्ड वासियों को डस्टबिन देकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक/लोक लेखा समिति की बैठक में सांसद जगदंबिका पाल की सक्रिय सहभागिता रही/भगवान बिरसा मुण्डा जयन्ती के अवसर पर अम्बेडकर सभागार में गोष्ठी सम्पन्न हुई/यातायात माह में पुलिस की सख्ती शराब पीकर वाहन चलाने वालों चालकों पर गिरी गाज/काल भैरव अष्टमी पर विधी विधानपूवर्क पुजे गये बाबा भैरवनाथ/ज़िला कृषि अधिकारी को नोटिस/दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, वीडियो हुआ वायरल/घुघली सुबास चौक से बाइक की डिग्गी से चोरों ने डेढ़ लाख चुराये/अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीय युवक की मौत/खुशियों से मातम तक का सफर!पुत्र की शादी से पहले पिता का निधन – अब कौन देगा आर्शीवाद, गम में डूबा श्रीवास्तव परिवार/सामाजिक वानिकी वन प्रभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया/परसा खुर्द में आयोजित हुआ मीना मेला और करियर काउंसिलिंग
Home » अयोध्या:——- *तारुन पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी के विद्युत मोटर व डीजे साउंड के साथ किया गिरफ्तार *

अयोध्या:——- *तारुन पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी के विद्युत मोटर व डीजे साउंड के साथ किया गिरफ्तार *

0Shares

अयोध्या:——-
*तारुन पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी के विद्युत मोटर व डीजे साउंड के साथ किया गिरफ्तार *
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या (श्री मुनिराज जी) एंव श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण जनपद अयोध्या (श्री अतुल कुमार सोनकर) के दिशा-निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अनुक्रम में श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बीकापुर(श्री डा0 राजेश तिवारी) के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक तारुन (श्री अशोक कुमार यादव) के कुशल नेतृत्व मे उ0नि0 श्री मिथिलेश कुमार सिंह व उ0नि0 श्री अभिनन्दन पाण्डेय मय हमराही पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 124/2023 धारा 380/411 भादवि में नामित अभियुक्त किंकर सिह पुत्र अशोक सिह निवासी घूरीटीकर थाना तारुन जनपद अयोध्या को दिनांक 04.06.2023 समय 03.39 बजे एवं मु0अ0सं0 125/2023 धारा 379/411 भादवि0 मे नामित अभियुक्त गोपी पुत्र राजू निवासी ग्राम सोनवर्षा थाना बीकापुर जनपद अयोध्या को दिनांक 04.06.2023 समय 12.41 बजे पुलिस हिरासत मे लेकर मा0 न्यायालय भेजा गया ।

नाम पता अभियुक्त-
1. किंकर सिह पुत्र अशोक सिह निवासी घूरीटीकर थाना तारुन जनपद अयोध्या
2. गोपी पुत्र राजू निवासी ग्राम सोनवर्षा थाना बीकापुर जनपद अयोध्या उम्र 26 वर्ष
बरामदगी का विवरण-
1. एक अदद डीजे (साउण्ड)
2. एक अदद विधुत मोटर

गिरफ्तार करने वाले पुलिस पार्टी का नाम-

1 उ0नि0 मिथिलेश कुमार सिंह
2 उ0नि0 अभिनन्दन पाण्डेय
3 का0 विनोद गुप्ता
4 का0 मोरेन्द्र कुमार
5 का0 रामकुमार सरोज

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Login