Breaking News
/अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलटी दो व्यक्ति घायल/सिसवा में श्रीमतभागवत कथा का भव्य समापन फूलो की होली में झूमे क्षद्वालु/यूनियन बैंक ने ग्राहकों के साथ मनाया 107वां स्थापना दिवस/मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन/शक्ति दीदी अभियान के क्रम में थाना मोहाना पुलिस द्वारा बिछड़े हुए परिवार को मिलाया गया/साकेत बुद्ध विहार में यादव चौधरी संघ सम्मान का हुआ भव्य आयोजन/एआरटीओ महाराजगंज का औचक निरीक्षण, अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉली से ढुलान पर सख्त निर्देश/पराली जलाने पर DM सख्त खेतो में खुद उतरे जिलाधिकारी/बढ़नी चेयरमैन ने वार्ड वासियों को डस्टबिन देकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक/लोक लेखा समिति की बैठक में सांसद जगदंबिका पाल की सक्रिय सहभागिता रही/भगवान बिरसा मुण्डा जयन्ती के अवसर पर अम्बेडकर सभागार में गोष्ठी सम्पन्न हुई/यातायात माह में पुलिस की सख्ती शराब पीकर वाहन चलाने वालों चालकों पर गिरी गाज/काल भैरव अष्टमी पर विधी विधानपूवर्क पुजे गये बाबा भैरवनाथ/ज़िला कृषि अधिकारी को नोटिस/दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, वीडियो हुआ वायरल/घुघली सुबास चौक से बाइक की डिग्गी से चोरों ने डेढ़ लाख चुराये/अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीय युवक की मौत/खुशियों से मातम तक का सफर!पुत्र की शादी से पहले पिता का निधन – अब कौन देगा आर्शीवाद, गम में डूबा श्रीवास्तव परिवार/सामाजिक वानिकी वन प्रभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया/परसा खुर्द में आयोजित हुआ मीना मेला और करियर काउंसिलिंग
   
Breaking News
/अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलटी दो व्यक्ति घायल/सिसवा में श्रीमतभागवत कथा का भव्य समापन फूलो की होली में झूमे क्षद्वालु/यूनियन बैंक ने ग्राहकों के साथ मनाया 107वां स्थापना दिवस/मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन/शक्ति दीदी अभियान के क्रम में थाना मोहाना पुलिस द्वारा बिछड़े हुए परिवार को मिलाया गया/साकेत बुद्ध विहार में यादव चौधरी संघ सम्मान का हुआ भव्य आयोजन/एआरटीओ महाराजगंज का औचक निरीक्षण, अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉली से ढुलान पर सख्त निर्देश/पराली जलाने पर DM सख्त खेतो में खुद उतरे जिलाधिकारी/बढ़नी चेयरमैन ने वार्ड वासियों को डस्टबिन देकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक/लोक लेखा समिति की बैठक में सांसद जगदंबिका पाल की सक्रिय सहभागिता रही/भगवान बिरसा मुण्डा जयन्ती के अवसर पर अम्बेडकर सभागार में गोष्ठी सम्पन्न हुई/यातायात माह में पुलिस की सख्ती शराब पीकर वाहन चलाने वालों चालकों पर गिरी गाज/काल भैरव अष्टमी पर विधी विधानपूवर्क पुजे गये बाबा भैरवनाथ/ज़िला कृषि अधिकारी को नोटिस/दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, वीडियो हुआ वायरल/घुघली सुबास चौक से बाइक की डिग्गी से चोरों ने डेढ़ लाख चुराये/अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीय युवक की मौत/खुशियों से मातम तक का सफर!पुत्र की शादी से पहले पिता का निधन – अब कौन देगा आर्शीवाद, गम में डूबा श्रीवास्तव परिवार/सामाजिक वानिकी वन प्रभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया/परसा खुर्द में आयोजित हुआ मीना मेला और करियर काउंसिलिंग
Home » अयोध्या:—— *पक्के तालाब में छलांग लगाकर छात्रा ने की खुदकुशी, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।* *तीन भाइयों के बीच में इकलौती बहन थी छात्रा, परिवार में मचा कोहराम।*

अयोध्या:—— *पक्के तालाब में छलांग लगाकर छात्रा ने की खुदकुशी, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।* *तीन भाइयों के बीच में इकलौती बहन थी छात्रा, परिवार में मचा कोहराम।*

0Shares

अयोध्या:——
*पक्के तालाब में छलांग लगाकर छात्रा ने की खुदकुशी, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।*
*तीन भाइयों के बीच में इकलौती बहन थी छात्रा, परिवार में मचा कोहराम।*
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र के खपराडीह रियासत के पक्के तालाब में छलांग लगाकर 16 वर्षीय किशोरी ने खुदकुशी कर लिया। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची हैदरगंज थाने की पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई शुरू की गई। बताया गया कि हैदरगंज थाना क्षेत्र के खपराडीह रियासत के पक्के तालाब में बुधवार शाम करीब 4 बजे थाना क्षेत्र के ही सीहीपुर खास की निवासिनी काजल पुत्री मुरली 16 वर्ष ने खुदकुशी करने के इरादे से छलांग लगा दिया। और डूबने से उसकी मौत हो गई। काजल तीन बड़े भाईयों में सबसे छोटी और एकलौती बहन थी। मृतका के बड़े भाई अजय ने बताया कि काजल दोपहर को साइकिल से हैदरगंज बाजार में सामान लेने की बात कहकर घर से निकली थी। काजल भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज उसरा सीहीपुर स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा बताई जाती है। किशोरी के द्वारा तालाब में छलांग लगाते समय तालाब के किनारे खेल रहे बच्चों ने देख लिया। और हल्ला मचाने लगे। बच्चों ने भागकर तालाब से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित दुकान पर चाय पानी कर रहे लोगों को घटना की सूचना दिया। मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि एक कीपैड मोबाइल और काली ओढ़नी और 5 रुपए के कुछ सिक्के पड़े मिले। सूचना पर हैदरगंज प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अरशद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। और एसपी ग्रामीण से संपर्क कर गोताखोरों को भेजे जाने के लिए कहा। लेकिन काफी समय तक जब गोताखोर नहीं पहुंचे तो कुछ उत्साही युवकों ने तालाब में उतर कर काफी देर तक तालाब में किशोरी की तलाश की। और कड़ी मशक्कत के बाद छात्र के शव को पानी से बाहर निकालने में सफल हो गये। छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ राजेश तिवारी ने भी मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी किया। पुलिस क्षेत्राधिकार डॉक्टर राजेश तिवारी ने बताया कि किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Login