Breaking News
/साकेत बुद्ध विहार में यादव चौधरी संघ सम्मान का हुआ भव्य आयोजन/एआरटीओ महाराजगंज का औचक निरीक्षण, अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉली से ढुलान पर सख्त निर्देश/पराली जलाने पर DM सख्त खेतो में खुद उतरे जिलाधिकारी/बढ़नी चेयरमैन ने वार्ड वासियों को डस्टबिन देकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक/लोक लेखा समिति की बैठक में सांसद जगदंबिका पाल की सक्रिय सहभागिता रही/भगवान बिरसा मुण्डा जयन्ती के अवसर पर अम्बेडकर सभागार में गोष्ठी सम्पन्न हुई/यातायात माह में पुलिस की सख्ती शराब पीकर वाहन चलाने वालों चालकों पर गिरी गाज/काल भैरव अष्टमी पर विधी विधानपूवर्क पुजे गये बाबा भैरवनाथ/ज़िला कृषि अधिकारी को नोटिस/दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, वीडियो हुआ वायरल/घुघली सुबास चौक से बाइक की डिग्गी से चोरों ने डेढ़ लाख चुराये/अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीय युवक की मौत/खुशियों से मातम तक का सफर!पुत्र की शादी से पहले पिता का निधन – अब कौन देगा आर्शीवाद, गम में डूबा श्रीवास्तव परिवार/सामाजिक वानिकी वन प्रभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया/परसा खुर्द में आयोजित हुआ मीना मेला और करियर काउंसिलिंग/कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद खेल महोत्सव आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई/अभिषेक पाल बने भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष/सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में आंगनबाड़ी संसाधन किट वितरण किया गया/जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक संपन्न की गई/दिल्ली में कार धमाके के दृष्टिगत पैदल गश्त कर चलाया गया चेकिंग अभियान
   
Breaking News
/साकेत बुद्ध विहार में यादव चौधरी संघ सम्मान का हुआ भव्य आयोजन/एआरटीओ महाराजगंज का औचक निरीक्षण, अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉली से ढुलान पर सख्त निर्देश/पराली जलाने पर DM सख्त खेतो में खुद उतरे जिलाधिकारी/बढ़नी चेयरमैन ने वार्ड वासियों को डस्टबिन देकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक/लोक लेखा समिति की बैठक में सांसद जगदंबिका पाल की सक्रिय सहभागिता रही/भगवान बिरसा मुण्डा जयन्ती के अवसर पर अम्बेडकर सभागार में गोष्ठी सम्पन्न हुई/यातायात माह में पुलिस की सख्ती शराब पीकर वाहन चलाने वालों चालकों पर गिरी गाज/काल भैरव अष्टमी पर विधी विधानपूवर्क पुजे गये बाबा भैरवनाथ/ज़िला कृषि अधिकारी को नोटिस/दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, वीडियो हुआ वायरल/घुघली सुबास चौक से बाइक की डिग्गी से चोरों ने डेढ़ लाख चुराये/अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीय युवक की मौत/खुशियों से मातम तक का सफर!पुत्र की शादी से पहले पिता का निधन – अब कौन देगा आर्शीवाद, गम में डूबा श्रीवास्तव परिवार/सामाजिक वानिकी वन प्रभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया/परसा खुर्द में आयोजित हुआ मीना मेला और करियर काउंसिलिंग/कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद खेल महोत्सव आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई/अभिषेक पाल बने भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष/सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में आंगनबाड़ी संसाधन किट वितरण किया गया/जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक संपन्न की गई/दिल्ली में कार धमाके के दृष्टिगत पैदल गश्त कर चलाया गया चेकिंग अभियान
Home » अयोध्या:—– *बीकापुर तहसील परिसर में नगर पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न*

अयोध्या:—– *बीकापुर तहसील परिसर में नगर पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न*

0Shares

अयोध्या:—–

*बीकापुर तहसील परिसर में नगर पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न*

*नवनिर्वाचित अध्यक्ष और 11 सभासदों ने ली शपथ।*

मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या

नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और 11 वार्ड के सभी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को तहसील परिसर में संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी रागिनी वर्मा और संचालन अनिल उपाध्याय ने किया। उप जिलाधकारी प्रशांत कुमार द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश पांडे राना को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई उसके बाद अध्यक्ष राकेश पांडे राना द्वारा सभी 11 वार्ड के सभासदों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह विशिष्ट अतिथि विधायक डॉक्टर अमित सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष संजीव सिंह सहित कई लोगों ने संबोधित किया। नवनिर्वाचित चेयरमैन एवं भाजपा के मंडल अध्यक्ष राकेश पांडे राना ने अपने संबोधन में चुनाव में जीत के लिए नगर पंचायत की जनता और सभी सहयोगी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि नगर पंचायत की जर्जर हो चुकी विकास व्यवस्था में सुधार करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। सड़क, नाली और पेयजल की समस्या उनके दूर की जाएगी। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सभी जरूरतमंदों को बिना भेदभाव के लाभ दिलाना भी उनकी प्राथमिकता होगी। भाजपा के मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के एजेंडे को लेकर बिना भेदभाव के सभी वार्ड में विकास कार्य कराना उनकी प्राथमिकता है। नगर पंचायत के सभी लोगों के समस्या के निदान के लिए वह हमेशा उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने समारोह में आए हुए सभी अतिथियों और लोगों का आभार जताया। शपथ ग्रहण समारोह में धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू, कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू, निजामुद्दीन, तारुन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि फयाराम वर्मा, राजेश पांडे गुड्डू, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा, एसपी श्रीवास्तव, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कमला शंकर पांडे, राघवेंद्र पांडे अवधेश पांडे बादल, अंकित गुप्ता, बंटी सिंह, पंकज सोनी, मनोज कुमार, रामतेज, रामबचन वर्मा, अनिल वर्मा सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता समर्थक और नगर पंचायत कर्मचारी शामिल रहे। अधिशासी अधिकारी रागिनी वर्मा ने बताया कि नगर पंचायत में इस बार सबसे अधिक 6 महिलाएं सभासद निर्वाचित हुई हैं। जो महिला सशक्तिकरण का उदाहरण है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Login