Breaking News
/साकेत बुद्ध विहार में यादव चौधरी संघ सम्मान का हुआ भव्य आयोजन/एआरटीओ महाराजगंज का औचक निरीक्षण, अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉली से ढुलान पर सख्त निर्देश/पराली जलाने पर DM सख्त खेतो में खुद उतरे जिलाधिकारी/बढ़नी चेयरमैन ने वार्ड वासियों को डस्टबिन देकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक/लोक लेखा समिति की बैठक में सांसद जगदंबिका पाल की सक्रिय सहभागिता रही/भगवान बिरसा मुण्डा जयन्ती के अवसर पर अम्बेडकर सभागार में गोष्ठी सम्पन्न हुई/यातायात माह में पुलिस की सख्ती शराब पीकर वाहन चलाने वालों चालकों पर गिरी गाज/काल भैरव अष्टमी पर विधी विधानपूवर्क पुजे गये बाबा भैरवनाथ/ज़िला कृषि अधिकारी को नोटिस/दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, वीडियो हुआ वायरल/घुघली सुबास चौक से बाइक की डिग्गी से चोरों ने डेढ़ लाख चुराये/अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीय युवक की मौत/खुशियों से मातम तक का सफर!पुत्र की शादी से पहले पिता का निधन – अब कौन देगा आर्शीवाद, गम में डूबा श्रीवास्तव परिवार/सामाजिक वानिकी वन प्रभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया/परसा खुर्द में आयोजित हुआ मीना मेला और करियर काउंसिलिंग/कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद खेल महोत्सव आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई/अभिषेक पाल बने भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष/सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में आंगनबाड़ी संसाधन किट वितरण किया गया/जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक संपन्न की गई/दिल्ली में कार धमाके के दृष्टिगत पैदल गश्त कर चलाया गया चेकिंग अभियान
   
Breaking News
/साकेत बुद्ध विहार में यादव चौधरी संघ सम्मान का हुआ भव्य आयोजन/एआरटीओ महाराजगंज का औचक निरीक्षण, अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉली से ढुलान पर सख्त निर्देश/पराली जलाने पर DM सख्त खेतो में खुद उतरे जिलाधिकारी/बढ़नी चेयरमैन ने वार्ड वासियों को डस्टबिन देकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक/लोक लेखा समिति की बैठक में सांसद जगदंबिका पाल की सक्रिय सहभागिता रही/भगवान बिरसा मुण्डा जयन्ती के अवसर पर अम्बेडकर सभागार में गोष्ठी सम्पन्न हुई/यातायात माह में पुलिस की सख्ती शराब पीकर वाहन चलाने वालों चालकों पर गिरी गाज/काल भैरव अष्टमी पर विधी विधानपूवर्क पुजे गये बाबा भैरवनाथ/ज़िला कृषि अधिकारी को नोटिस/दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, वीडियो हुआ वायरल/घुघली सुबास चौक से बाइक की डिग्गी से चोरों ने डेढ़ लाख चुराये/अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीय युवक की मौत/खुशियों से मातम तक का सफर!पुत्र की शादी से पहले पिता का निधन – अब कौन देगा आर्शीवाद, गम में डूबा श्रीवास्तव परिवार/सामाजिक वानिकी वन प्रभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया/परसा खुर्द में आयोजित हुआ मीना मेला और करियर काउंसिलिंग/कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद खेल महोत्सव आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई/अभिषेक पाल बने भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष/सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में आंगनबाड़ी संसाधन किट वितरण किया गया/जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक संपन्न की गई/दिल्ली में कार धमाके के दृष्टिगत पैदल गश्त कर चलाया गया चेकिंग अभियान
Home » अयोध्या:——– *विश्व शांति एवं सामंजस्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एक महत्वपूर्ण कड़ी :—– महापौर*

अयोध्या:——– *विश्व शांति एवं सामंजस्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एक महत्वपूर्ण कड़ी :—– महापौर*

0Shares
अयोध्या:——–
*विश्व शांति एवं सामंजस्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एक महत्वपूर्ण कड़ी :—– महापौर*
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्धा
मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान,भारत सरकार के तत्वाधान एवं विवेकसृष्टि अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र रामघाट अयोध्या धाम के संयोजन में 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम की पूर्व तैयारी को दृष्टिगत एक  भव्य योगाभ्यास सत्र का कार्यक्रम  योगाचार्य डॉ. चैतन्य  की अध्यक्षता में  आयोजित किया गया। आज के कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्व में योग का अभ्यास करने वाले आचार्यो,योग साधकों , को योगा प्रोटोकॉल के अंतर्गत योगाभ्यास की  बारीकियों से परिचय कराना साथ ही साथ इस कार्यक्रम में आए हुए नए साधकों को आने वाली अंतरराष्ट्रीय योग कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करना और उन्हें उत्साहित करना ताकि वह अपने जीवन में योगाभ्यास को लाकर अपना सर्वांगीण विकास कर सके।
 आज के कार्यक्रम का संचालन करते हुए इं.रवि तिवारी  जी ने बताया कि किस प्रकार पूरे विश्व में योग के प्रचार प्रसार और योग के महत्व के लिए देश-विदेश में विभिन्न प्रकल्प चलाए जा रहे हैं आज 21 वी शताब्दी में लोग योग के महत्व और योग की उपयोगिता को भली-भांति समझते हुए इसे अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए उद्धत हैं। योग सत्र के दौरान श्री अरविंद श्रीवास्तव जी के द्वारा निर्धारित योगा प्रोटोकॉल के तहत विभिन्न आसनों का अभ्यास करवाया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित अयोध्या के महापौर महंत श्री गिरीश पति त्रिपाठी जी ने कहा कि विश्व शांति एवं सामंजस्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एक महत्वपूर्ण कड़ी है l योग की उपयोगिता तथा साथ ही साथ सरकार के द्वारा विभिन्न स्तरों पर संचालित की जा रही योग के प्रचार प्रसार से संबंधित योजनाओं के बारे में सरकार भूमिका को रेखांकित किया l  योग कैसे जनजागृति का माध्यम बने इसके लिए प्रयासरत रहने का संकल्प ज्ञापित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रसिद्धि योगाचार्य डॉक्टर चैतन्य ने उपस्थित सभी योग साधकों को संबोधित करते हुए कहा कि 53 वर्ष के सतत योगाभ्यास का जो मूल है वह यह है कि never miss your practice even for a day.आज का मनुष्य अपने आप समाज कार्य से  स्वयं को वंचित कर ले रहा है और वह अपने व्यक्तिगत कार्य करने के बाद उसमें प्रसन्नता खोजता है जबकि यह सिद्धांत है ही नहीं। प्रसन्नता केवल दूसरों की सेवा करके ही प्राप्त की जा सकती है दूसरों के उत्थान में ही आपकी प्रसन्नता समाहित है।
कार्यक्रम में , महंत गिरीश पति त्रिपाठी महापौर अयोध्या, डॉक्टर चैतन्य योगाचार्य अध्यक्ष विवेक सृष्टि , प्रोफेसर संत शरण मिश्र समन्वयक योग विभाग डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, डॉ शशि भूषण राम त्रिपाठी निदेशक, क्षेत्रीय केंद्र उत्तर प्रदेश टंडन मुक्त विश्वविद्यालय अयोध्या, रवि तिवारी, क्षेत्रीय संयोजक विदेश संपर्क विभाग भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र उत्तर प्रदेश, श्रीमती राजलक्ष्मी तिवारी सचिव वशिष्ठ फाउंडेशन ट्रस्ट अयोध्या, विजय बहादुर सिंह पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन , राम कुमार गुप्ता ममता श्रीवास्तव सोनी सिंह सीमा तिवारी वीरेश चंद्र वर्मा, वंदना द्विवेदी विमला तिवारी,पुष्कर दत्त तिवारी, कपिल श्रीवास्तव राजेश मनध्यान पूनम श्रीवास्तव आदि सैकड़ों की संख्या में गणमान्य जन एवं साधकों की उपस्थिति रही।
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Login