Breaking News
/अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलटी दो व्यक्ति घायल/सिसवा में श्रीमतभागवत कथा का भव्य समापन फूलो की होली में झूमे क्षद्वालु/यूनियन बैंक ने ग्राहकों के साथ मनाया 107वां स्थापना दिवस/मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन/शक्ति दीदी अभियान के क्रम में थाना मोहाना पुलिस द्वारा बिछड़े हुए परिवार को मिलाया गया/साकेत बुद्ध विहार में यादव चौधरी संघ सम्मान का हुआ भव्य आयोजन/एआरटीओ महाराजगंज का औचक निरीक्षण, अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉली से ढुलान पर सख्त निर्देश/पराली जलाने पर DM सख्त खेतो में खुद उतरे जिलाधिकारी/बढ़नी चेयरमैन ने वार्ड वासियों को डस्टबिन देकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक/लोक लेखा समिति की बैठक में सांसद जगदंबिका पाल की सक्रिय सहभागिता रही/भगवान बिरसा मुण्डा जयन्ती के अवसर पर अम्बेडकर सभागार में गोष्ठी सम्पन्न हुई/यातायात माह में पुलिस की सख्ती शराब पीकर वाहन चलाने वालों चालकों पर गिरी गाज/काल भैरव अष्टमी पर विधी विधानपूवर्क पुजे गये बाबा भैरवनाथ/ज़िला कृषि अधिकारी को नोटिस/दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, वीडियो हुआ वायरल/घुघली सुबास चौक से बाइक की डिग्गी से चोरों ने डेढ़ लाख चुराये/अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीय युवक की मौत/खुशियों से मातम तक का सफर!पुत्र की शादी से पहले पिता का निधन – अब कौन देगा आर्शीवाद, गम में डूबा श्रीवास्तव परिवार/सामाजिक वानिकी वन प्रभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया/परसा खुर्द में आयोजित हुआ मीना मेला और करियर काउंसिलिंग
   
Breaking News
/अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलटी दो व्यक्ति घायल/सिसवा में श्रीमतभागवत कथा का भव्य समापन फूलो की होली में झूमे क्षद्वालु/यूनियन बैंक ने ग्राहकों के साथ मनाया 107वां स्थापना दिवस/मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन/शक्ति दीदी अभियान के क्रम में थाना मोहाना पुलिस द्वारा बिछड़े हुए परिवार को मिलाया गया/साकेत बुद्ध विहार में यादव चौधरी संघ सम्मान का हुआ भव्य आयोजन/एआरटीओ महाराजगंज का औचक निरीक्षण, अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉली से ढुलान पर सख्त निर्देश/पराली जलाने पर DM सख्त खेतो में खुद उतरे जिलाधिकारी/बढ़नी चेयरमैन ने वार्ड वासियों को डस्टबिन देकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक/लोक लेखा समिति की बैठक में सांसद जगदंबिका पाल की सक्रिय सहभागिता रही/भगवान बिरसा मुण्डा जयन्ती के अवसर पर अम्बेडकर सभागार में गोष्ठी सम्पन्न हुई/यातायात माह में पुलिस की सख्ती शराब पीकर वाहन चलाने वालों चालकों पर गिरी गाज/काल भैरव अष्टमी पर विधी विधानपूवर्क पुजे गये बाबा भैरवनाथ/ज़िला कृषि अधिकारी को नोटिस/दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, वीडियो हुआ वायरल/घुघली सुबास चौक से बाइक की डिग्गी से चोरों ने डेढ़ लाख चुराये/अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीय युवक की मौत/खुशियों से मातम तक का सफर!पुत्र की शादी से पहले पिता का निधन – अब कौन देगा आर्शीवाद, गम में डूबा श्रीवास्तव परिवार/सामाजिक वानिकी वन प्रभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया/परसा खुर्द में आयोजित हुआ मीना मेला और करियर काउंसिलिंग
Home » अयोध्या:——– *सनातन सेवा संस्थान के तत्वाधान में गोष्ठी एवं तुलसी पौधा वितरण कार्यक्रम संपन्न*

अयोध्या:——– *सनातन सेवा संस्थान के तत्वाधान में गोष्ठी एवं तुलसी पौधा वितरण कार्यक्रम संपन्न*

0Shares

अयोध्या:——–
*सनातन सेवा संस्थान के तत्वाधान में गोष्ठी एवं तुलसी पौधा वितरण कार्यक्रम संपन्न*
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व संध्या पर सनातन सेवा संस्थान श्री राघवकुंज अयोध्या के तत्वाधान मे संस्थान के अध्यक्ष समृति शरण के संयोजन में आज दिनांक 4 जून रविवार को दोपहर 12बजे राम वाटिका धर्मशाला दिगंबर अखाड़ा में गोष्ठी एवं तुलसी पौधा वितरण का भव्य आयोजन संपन्न हुआ । मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे भाजपा नेता विशाल मिश्रा ने कहा आज मनुष्य प्रकृति के महत्व को कम करने में लगा हुआ है। आज मनुष्य के हर कार्य से प्रकृति पर नकारात्मक प्रभाव पढ़ रहा है।आज हवा, पानी और मृदा प्रदूषित हो गई है। मनुष्य लगातार पेड़-पौधों को काटता ही जा रहा है, जिससे इस प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है।जंगलों, तालाबों, नदियों एवं समुद्रों में कचरा फेंक दिया जाता है। जिससे इनकी सुंदरता के साथ-साथ इनकी उपयोगिता भी कम हो गई है।आज कारखानों एवं वाहनों से भी प्रदूषण बढ़ता ही चला जा रहा है। आज हम सभी को इस पर्यावरण के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। हम सभी को मिलकर इस पर्यावरण को बचाने की जरूरत है। यदि यह पर्यावरण ख़त्म होगा तो हम सभी का जीवन भी ख़त्म हो जाएगा।हमें पर्यावरण के महत्व के प्रति लोगों को और अधिक जागरूक करने की जरूरत है। हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए और जितना हो सके उतना कम पेड़-पौधों को काटना चाहिए।
संस्थान के अध्यक्ष समृति शरण ने कहा सुखी व स्वस्थ जीवन के लिए प्रकृति की सुरक्षा और पर्यावरण का संरक्षण जरूरी है। इसी उद्देश्य से प्रतिवर्ष 5जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। पर्यावरण को लेकर लोगों को जागरूक किया जाता है और पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है
भाजपा मंडल अध्यक्ष बाल कृष्ण वैश्य ने कहा हम सभी भोजन एवं पानी के लिए इस पर्यावरण पर ही निर्भर करते है। इस पर्यावरण से हमें विभिन्न प्रकार के खनिज पदार्थ भी प्राप्त होते है।यह पर्यावरण में कईं तत्व होने के साथ-साथ काफी सुंदर भी है। इसमें नदियाँ, तालाब, जंगल, पर्वत एवं समुद्र भी है, जो अपने आप में ही बहुत सुंदरता बटोरे हुए है। इसमें शुद्ध हवा एवं पानी है। इस पृथ्वी पर विभिन्न प्रजातियों के जीव-जंतु रहते है। यह पर्यावरण ही हम जीव-जन्तुओं के जीवन को संतुलन बनाए रखता है।
गोष्टी के अन्त में आये हुए अतिथियों ने मौजूद सैकड़ो लोगो को संस्थान की तरफ से तुलसी पौधा का वितरण किया गया। संस्थान से जुड़े पदाधिकारी बालमुकुंद पाडे,सिद्दार्थ श्रीवास्तव, अर्पित श्रीवास्तव, चन्द्र मणि पाडेंय संस्थान के अध्यक्ष स्मृति शरण के अगुवाई मे आये हुए अतिथियों को माला पहनाकर अंगवस्त्र भेजकर स्वागत किया एवं आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से पार्षद अंकित त्रिपाठी, दीप चन्द्र राही,शैलेन्द्र अवस्थी, दुर्गेश दास,अल्पना पाडें,शालू पाडेय,नेहा पाडे,विपुल सिंह,एस आई रंजीत यादव,आदि शामिल रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Login