Breaking News
/साकेत बुद्ध विहार में यादव चौधरी संघ सम्मान का हुआ भव्य आयोजन/एआरटीओ महाराजगंज का औचक निरीक्षण, अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉली से ढुलान पर सख्त निर्देश/पराली जलाने पर DM सख्त खेतो में खुद उतरे जिलाधिकारी/बढ़नी चेयरमैन ने वार्ड वासियों को डस्टबिन देकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक/लोक लेखा समिति की बैठक में सांसद जगदंबिका पाल की सक्रिय सहभागिता रही/भगवान बिरसा मुण्डा जयन्ती के अवसर पर अम्बेडकर सभागार में गोष्ठी सम्पन्न हुई/यातायात माह में पुलिस की सख्ती शराब पीकर वाहन चलाने वालों चालकों पर गिरी गाज/काल भैरव अष्टमी पर विधी विधानपूवर्क पुजे गये बाबा भैरवनाथ/ज़िला कृषि अधिकारी को नोटिस/दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, वीडियो हुआ वायरल/घुघली सुबास चौक से बाइक की डिग्गी से चोरों ने डेढ़ लाख चुराये/अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीय युवक की मौत/खुशियों से मातम तक का सफर!पुत्र की शादी से पहले पिता का निधन – अब कौन देगा आर्शीवाद, गम में डूबा श्रीवास्तव परिवार/सामाजिक वानिकी वन प्रभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया/परसा खुर्द में आयोजित हुआ मीना मेला और करियर काउंसिलिंग/कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद खेल महोत्सव आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई/अभिषेक पाल बने भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष/सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में आंगनबाड़ी संसाधन किट वितरण किया गया/जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक संपन्न की गई/दिल्ली में कार धमाके के दृष्टिगत पैदल गश्त कर चलाया गया चेकिंग अभियान
   
Breaking News
/साकेत बुद्ध विहार में यादव चौधरी संघ सम्मान का हुआ भव्य आयोजन/एआरटीओ महाराजगंज का औचक निरीक्षण, अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉली से ढुलान पर सख्त निर्देश/पराली जलाने पर DM सख्त खेतो में खुद उतरे जिलाधिकारी/बढ़नी चेयरमैन ने वार्ड वासियों को डस्टबिन देकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक/लोक लेखा समिति की बैठक में सांसद जगदंबिका पाल की सक्रिय सहभागिता रही/भगवान बिरसा मुण्डा जयन्ती के अवसर पर अम्बेडकर सभागार में गोष्ठी सम्पन्न हुई/यातायात माह में पुलिस की सख्ती शराब पीकर वाहन चलाने वालों चालकों पर गिरी गाज/काल भैरव अष्टमी पर विधी विधानपूवर्क पुजे गये बाबा भैरवनाथ/ज़िला कृषि अधिकारी को नोटिस/दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, वीडियो हुआ वायरल/घुघली सुबास चौक से बाइक की डिग्गी से चोरों ने डेढ़ लाख चुराये/अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीय युवक की मौत/खुशियों से मातम तक का सफर!पुत्र की शादी से पहले पिता का निधन – अब कौन देगा आर्शीवाद, गम में डूबा श्रीवास्तव परिवार/सामाजिक वानिकी वन प्रभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया/परसा खुर्द में आयोजित हुआ मीना मेला और करियर काउंसिलिंग/कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद खेल महोत्सव आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई/अभिषेक पाल बने भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष/सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में आंगनबाड़ी संसाधन किट वितरण किया गया/जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक संपन्न की गई/दिल्ली में कार धमाके के दृष्टिगत पैदल गश्त कर चलाया गया चेकिंग अभियान
Home » थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या पुलिस ने अपहरण से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए पीड़िता/अपहृता को किया सकुशल बरामद* 

थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या पुलिस ने अपहरण से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए पीड़िता/अपहृता को किया सकुशल बरामद* 

0Shares
अयोध्या:——
*थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या पुलिस ने अपहरण से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए पीड़िता/अपहृता को किया सकुशल बरामद*
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
     श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या के दिशा-निर्देशन में तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी अयोध्या महोदय के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर  प्रभावी नियंत्रण एवं अपराध पर रोक लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी में चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष थाना पूराकलन्दर अयोध्या के नेतृत्व में उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह मय हमराह कर्मचारीगण द्वारा थाना स्थानीय पर पजीकृत मु0अ0सं0 171/23 धारा 363 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त पवन कुमार पुत्र रामसरन निवासी बैसिह थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या को डाभासेमर नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया। तथा मुकदमे से सम्बन्धित पीड़िता को सकुशल बरामद किया गया। पीड़िता का 161 सीआरपीसी बयान अंकित अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। तथा अभियुक्त का मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*नाम पता अभियुक्त -*
1. पवन कुमार पुत्र रामसरन नि0 ग्राम बैसिंह थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. रतन कुमार शर्मा थाना पूराकलन्दर  जनपद अयोध्या
2.उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या
3. का0 सुमित कुमार थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या
4. म0का0 दीक्षा श्रीवास्तव थाना पूराकलन्दर अयोध्या
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Login