Breaking News
/साकेत बुद्ध विहार में यादव चौधरी संघ सम्मान का हुआ भव्य आयोजन/एआरटीओ महाराजगंज का औचक निरीक्षण, अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉली से ढुलान पर सख्त निर्देश/पराली जलाने पर DM सख्त खेतो में खुद उतरे जिलाधिकारी/बढ़नी चेयरमैन ने वार्ड वासियों को डस्टबिन देकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक/लोक लेखा समिति की बैठक में सांसद जगदंबिका पाल की सक्रिय सहभागिता रही/भगवान बिरसा मुण्डा जयन्ती के अवसर पर अम्बेडकर सभागार में गोष्ठी सम्पन्न हुई/यातायात माह में पुलिस की सख्ती शराब पीकर वाहन चलाने वालों चालकों पर गिरी गाज/काल भैरव अष्टमी पर विधी विधानपूवर्क पुजे गये बाबा भैरवनाथ/ज़िला कृषि अधिकारी को नोटिस/दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, वीडियो हुआ वायरल/घुघली सुबास चौक से बाइक की डिग्गी से चोरों ने डेढ़ लाख चुराये/अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीय युवक की मौत/खुशियों से मातम तक का सफर!पुत्र की शादी से पहले पिता का निधन – अब कौन देगा आर्शीवाद, गम में डूबा श्रीवास्तव परिवार/सामाजिक वानिकी वन प्रभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया/परसा खुर्द में आयोजित हुआ मीना मेला और करियर काउंसिलिंग/कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद खेल महोत्सव आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई/अभिषेक पाल बने भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष/सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में आंगनबाड़ी संसाधन किट वितरण किया गया/जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक संपन्न की गई/दिल्ली में कार धमाके के दृष्टिगत पैदल गश्त कर चलाया गया चेकिंग अभियान
   
Breaking News
/साकेत बुद्ध विहार में यादव चौधरी संघ सम्मान का हुआ भव्य आयोजन/एआरटीओ महाराजगंज का औचक निरीक्षण, अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉली से ढुलान पर सख्त निर्देश/पराली जलाने पर DM सख्त खेतो में खुद उतरे जिलाधिकारी/बढ़नी चेयरमैन ने वार्ड वासियों को डस्टबिन देकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक/लोक लेखा समिति की बैठक में सांसद जगदंबिका पाल की सक्रिय सहभागिता रही/भगवान बिरसा मुण्डा जयन्ती के अवसर पर अम्बेडकर सभागार में गोष्ठी सम्पन्न हुई/यातायात माह में पुलिस की सख्ती शराब पीकर वाहन चलाने वालों चालकों पर गिरी गाज/काल भैरव अष्टमी पर विधी विधानपूवर्क पुजे गये बाबा भैरवनाथ/ज़िला कृषि अधिकारी को नोटिस/दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, वीडियो हुआ वायरल/घुघली सुबास चौक से बाइक की डिग्गी से चोरों ने डेढ़ लाख चुराये/अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीय युवक की मौत/खुशियों से मातम तक का सफर!पुत्र की शादी से पहले पिता का निधन – अब कौन देगा आर्शीवाद, गम में डूबा श्रीवास्तव परिवार/सामाजिक वानिकी वन प्रभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया/परसा खुर्द में आयोजित हुआ मीना मेला और करियर काउंसिलिंग/कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद खेल महोत्सव आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई/अभिषेक पाल बने भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष/सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में आंगनबाड़ी संसाधन किट वितरण किया गया/जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक संपन्न की गई/दिल्ली में कार धमाके के दृष्टिगत पैदल गश्त कर चलाया गया चेकिंग अभियान
Home » पत्रकारिता के मूल स्वरूप और उद्देश्य को बचाना सभी की जिम्मेदारी— बलराम तिवारी तिवारी

पत्रकारिता के मूल स्वरूप और उद्देश्य को बचाना सभी की जिम्मेदारी— बलराम तिवारी तिवारी

0Shares

अयोध्या:—-

*मिल्कीपुर में आयोजित किया गया पत्रकारों का सम्मान समारोह।*

*पत्रकारिता के मूल स्वरूप और उद्देश्य को बचाना सभी की जिम्मेदारी— बलराम तिवारी तिवारी।*

मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संगठन अयोध्या के तहसील ईकाई मिल्कीपुर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सम्मान समारोह एवं संगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर तैयारी बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम में मौजूद संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। मिल्कीपुर तहसील परिसर स्थित अधिवक्ता सभागार में शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संगठन के राष्ट्रीय महासचिव एवं जिला अध्यक्ष अयोध्या बलराम तिवारी की अध्यक्षता एवं तहसील इकाई अध्यक्ष वेद प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में सांगठनिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौजूद पदाधिकारियों एवं सदस्यों को संगठन का परिचय पत्र प्रदान करते हुए उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बलराम तिवारी ने कहा कि सभी सम्मानित पत्रकार साथी कोई ऐसा कार्य न करें, जिससे संगठन को शर्मसार होना पड़े। उन्होंने मौजूद पत्रकार साथियों को बताया कि आगामी जून माह के अंतिम सप्ताह में संगठन का राष्ट्रीय अधिवेशन अयोध्या धाम में आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सहयोग करें। उन्होंने ऐलान किया कि मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय पर जब भी जिस भी महीने में जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाला संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित होगा, उसी दिन तहसील इकाई की बैठक आयोजित होगी।जिसमें सभी सदस्यों का उपस्थित होना अनिवार्य होगा। बैठक को संगठन के प्रदेश संयुक्त सचिव नरसिंह, प्रदेश कार्यकारिणी प्रचार मंत्री राजेश उपाध्याय, मंडल सचिव दिनेश जायसवाल, जिला महासचिव रमानिवास पांडे, तहसील अध्यक्ष वेद प्रकाश तिवारी, महेंद्र तिवारी, सत्यनारायण तिवारी एवं शिव कुमार पाण्डेय सहित मौजूद लोगों ने भी संबोधित किया। बैठक में प्रमुख रूप से विजय पाठक, रामेंद्र भूषण पांडे, राहुल कुमार, दुर्गेश मिश्रा, अशोक कुमार मिश्रा, उमाशंकर तिवारी, एम हसन, रवि शुक्ला, मनोज मिश्रा, बृजेश उपाध्याय, मंसाराम, धर्मेंद्र तिवारी, बृजेश मिश्रा, विजय, डॉ अनिल तिवारी, रामबाबू तिवारी, मोहम्मद इरफान, दिनेश कुमार गौड़, राकेश कुमार मिश्र, योगेंद्र प्रताप सिंह व रमेश कुमार मिश्रा सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Login