Breaking News
/अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलटी दो व्यक्ति घायल/सिसवा में श्रीमतभागवत कथा का भव्य समापन फूलो की होली में झूमे क्षद्वालु/यूनियन बैंक ने ग्राहकों के साथ मनाया 107वां स्थापना दिवस/मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन/शक्ति दीदी अभियान के क्रम में थाना मोहाना पुलिस द्वारा बिछड़े हुए परिवार को मिलाया गया/साकेत बुद्ध विहार में यादव चौधरी संघ सम्मान का हुआ भव्य आयोजन/एआरटीओ महाराजगंज का औचक निरीक्षण, अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉली से ढुलान पर सख्त निर्देश/पराली जलाने पर DM सख्त खेतो में खुद उतरे जिलाधिकारी/बढ़नी चेयरमैन ने वार्ड वासियों को डस्टबिन देकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक/लोक लेखा समिति की बैठक में सांसद जगदंबिका पाल की सक्रिय सहभागिता रही/भगवान बिरसा मुण्डा जयन्ती के अवसर पर अम्बेडकर सभागार में गोष्ठी सम्पन्न हुई/यातायात माह में पुलिस की सख्ती शराब पीकर वाहन चलाने वालों चालकों पर गिरी गाज/काल भैरव अष्टमी पर विधी विधानपूवर्क पुजे गये बाबा भैरवनाथ/ज़िला कृषि अधिकारी को नोटिस/दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, वीडियो हुआ वायरल/घुघली सुबास चौक से बाइक की डिग्गी से चोरों ने डेढ़ लाख चुराये/अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीय युवक की मौत/खुशियों से मातम तक का सफर!पुत्र की शादी से पहले पिता का निधन – अब कौन देगा आर्शीवाद, गम में डूबा श्रीवास्तव परिवार/सामाजिक वानिकी वन प्रभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया/परसा खुर्द में आयोजित हुआ मीना मेला और करियर काउंसिलिंग
   
Breaking News
/अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलटी दो व्यक्ति घायल/सिसवा में श्रीमतभागवत कथा का भव्य समापन फूलो की होली में झूमे क्षद्वालु/यूनियन बैंक ने ग्राहकों के साथ मनाया 107वां स्थापना दिवस/मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन/शक्ति दीदी अभियान के क्रम में थाना मोहाना पुलिस द्वारा बिछड़े हुए परिवार को मिलाया गया/साकेत बुद्ध विहार में यादव चौधरी संघ सम्मान का हुआ भव्य आयोजन/एआरटीओ महाराजगंज का औचक निरीक्षण, अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉली से ढुलान पर सख्त निर्देश/पराली जलाने पर DM सख्त खेतो में खुद उतरे जिलाधिकारी/बढ़नी चेयरमैन ने वार्ड वासियों को डस्टबिन देकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक/लोक लेखा समिति की बैठक में सांसद जगदंबिका पाल की सक्रिय सहभागिता रही/भगवान बिरसा मुण्डा जयन्ती के अवसर पर अम्बेडकर सभागार में गोष्ठी सम्पन्न हुई/यातायात माह में पुलिस की सख्ती शराब पीकर वाहन चलाने वालों चालकों पर गिरी गाज/काल भैरव अष्टमी पर विधी विधानपूवर्क पुजे गये बाबा भैरवनाथ/ज़िला कृषि अधिकारी को नोटिस/दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, वीडियो हुआ वायरल/घुघली सुबास चौक से बाइक की डिग्गी से चोरों ने डेढ़ लाख चुराये/अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीय युवक की मौत/खुशियों से मातम तक का सफर!पुत्र की शादी से पहले पिता का निधन – अब कौन देगा आर्शीवाद, गम में डूबा श्रीवास्तव परिवार/सामाजिक वानिकी वन प्रभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया/परसा खुर्द में आयोजित हुआ मीना मेला और करियर काउंसिलिंग
Home » अन्ना जानवरों की रोकथाम करने में सरकार पूरी तरह नाकाम-शिवनारायण परिहार

अन्ना जानवरों की रोकथाम करने में सरकार पूरी तरह नाकाम-शिवनारायण परिहार

0Shares

झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..


उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में आज दर्जनों कांग्रेसियों ने आधा दर्जन गांव के दौरे किए जिसमें कुआं गांव स्यावनी बड़ागांव बुढिया वीरा धौर्रा रोनी कंजा चितावत आदि गांव के दौरे करके किसानों के खेतों में जाकर किसानों का हाल जाना किसानों ने बताया साहब इस बार इंद्रदेव की मेहरबानी से समय पर बारिश हो गई बारिश होने के बाद हम लोगों ने अपने खेतों में अधिकांश मूंगफली की फसल बोई है और साथ में तिली उर्द मूंग की फसल बोई है खेतों में फसलें उग आई हैं अब रात दिन खेतों के मेड़ पर बेरवाई और तार फिनिसिंग का काम चल रहा है इस महंगाई में हमने महंगा बीज महंगी जुताई कराकर खेतों में फसल को बोई है महंगी तार फर्निशिंग करा रहे लेकिन गौशाला ना होने से खेतों में अन्ना जानवर घुस जाते हैं और अभी छोटी छोटी फसल है उसको अन्ना जानवर खेतों में घुसकर रौंद डालते हैं खा जाते हैं जिसमें हमारी महंगी लागत मेहनत सब डूब रही है इस बारिश के समय में हम लोगों को खेतों में रहना पड़ रहा है सांप बिच्छू का खतरा 24 घंटे बना रहता है सरकार जिला प्रशासन हम लोगों की सुध नहीं ले रहा है इस क्षेत्र में गौशाला ना होने से हजारों की संख्या में अन्ना जानवर घूम रहे हैं जिसकी रोकथाम की कोई व्यवस्था नहीं है ग्राम बुढ़िया के किसान रामचरन अहिरवार ने बताया साहब हमने 6 बीघे में मूंगफली की फसल बोई हुई थी रात को अन्ना जानवर घुसे और फसल को रौंद डाला कुछ खा गए काफी नुकसान हुआ है क्या करें हिम्मत जवाब दे रही है अब शासन से उम्मीद है कि सर्वे कराकर नुकसान हुई फसल का मुआवजा मिले वरना मेहनत लागत सब बर्बाद हो गई तहसील क्षेत्र में खेतों में जाने के लिए सरकारी चकरोड के ऊपर अतिक्रमण हुआ है जिसके चलते आना-जाना मुश्किल हो रहा है यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने किसानों की पीड़ा सुनते हुए जिम्मेदारों पर खूब बरसे उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा प्रदेश सरकार जिला प्रशासन कह रहा है कि अन्ना जानवर छुट्टा नहीं घूम रहे हैं जबकि हकीकत में अन्ना जानवर या तो हाईवे रोड पर विचरण कर रहे हैं या किसानों के खेतों में घुसकर उनकी फसलों को रौंद रहे हैं फसलों को खा रहे हैं और किसानों की हाड़ तोड़ मेहनत महंगी लागत सब डूब रही है जनपद झांसी के ग्रामीण अंचलों में अन्ना जानवरों का कहर है किसान रात दिन खेतों की रखवाली कर रहा है फिर भी फसलों को नहीं बचा पा रहा है खरीफ फसल का सीजन है कई क्षेत्रों में फसलें बोई गई है फसलें उग आई है अब अन्ना जानवरों का कहर जारी है जिला प्रशासन तत्काल अन्ना जानवरों की व्यवस्था करें वरना किसान कांग्रेस जिम्मेदारों का घेराव करेगी। प्यारेलाल बेधड़क हरीश चंद्र मिश्रा रामाधार निषाद शेखर राज बडोनिया किशोरी लाल यादव बिहारी सिंह तोमर राम पाल जगदीश हरीराम रामचरण रतनलाल शिब्बू साकेत हल्कू मोहन प्रेमलाल जागेश्वर काशी प्रसाद दीपक राम रतन छक्की दयाराम दीनदयाल हरि किशोरी लाल यादव आदि लोग मौजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Login