झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
वन विभाग द्वारा पौधों की बारात के रूप में विशाल ऐतिहासिक रैली का आयोजन
झाँसी | स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वन विभाग द्वारा आजादी के 76वीं वर्षगांठ पर वन विभाग के तत्वावधान में जनपद के विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं तथा संस्थाओं व वन विभाग के वनकर्मियों सहित 70 मीटर तिरंगा के साथ बैण्ड बाजा के विशाल रैली निकाली गयी।
रैली का शुभारम्भ वन मुख्यालय से इलाईट चौराहा होते हुये वापस वन मुख्यालय तक रहा। रैली का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक, के0के0 सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। रैली इलाईट चौराहा होते हुए वापस वन मुख्यालय, झांसी पर समाप्त हुई ।
रैली में वन विभाग की ओर से कैलाश प्रकाश वन संरक्षक एम०पी० गौतम प्रभागीय वनाधिकार विनोद कुमार उप प्रभागीय वनाधिकारी राजेश सोनकर क्षेत्रीय वन अधिकारी व झांसी रेंज स्टाफ सहित डायरेक्टर डॉ० हसन अंसारी मैस्कॉट मार्डन स्कूल व छात्र-छात्रायें, हाफिज सिद्दीकी के छात्र-छात्रायें व अध्यापकों तथा मानवता की ओर एक कदम संस्था के संस्थापक जगमोहन बड़ौनिया व उनके सदस्यगणों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
