Breaking News
/साकेत बुद्ध विहार में यादव चौधरी संघ सम्मान का हुआ भव्य आयोजन/एआरटीओ महाराजगंज का औचक निरीक्षण, अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉली से ढुलान पर सख्त निर्देश/पराली जलाने पर DM सख्त खेतो में खुद उतरे जिलाधिकारी/बढ़नी चेयरमैन ने वार्ड वासियों को डस्टबिन देकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक/लोक लेखा समिति की बैठक में सांसद जगदंबिका पाल की सक्रिय सहभागिता रही/भगवान बिरसा मुण्डा जयन्ती के अवसर पर अम्बेडकर सभागार में गोष्ठी सम्पन्न हुई/यातायात माह में पुलिस की सख्ती शराब पीकर वाहन चलाने वालों चालकों पर गिरी गाज/काल भैरव अष्टमी पर विधी विधानपूवर्क पुजे गये बाबा भैरवनाथ/ज़िला कृषि अधिकारी को नोटिस/दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, वीडियो हुआ वायरल/घुघली सुबास चौक से बाइक की डिग्गी से चोरों ने डेढ़ लाख चुराये/अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीय युवक की मौत/खुशियों से मातम तक का सफर!पुत्र की शादी से पहले पिता का निधन – अब कौन देगा आर्शीवाद, गम में डूबा श्रीवास्तव परिवार/सामाजिक वानिकी वन प्रभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया/परसा खुर्द में आयोजित हुआ मीना मेला और करियर काउंसिलिंग/कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद खेल महोत्सव आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई/अभिषेक पाल बने भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष/सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में आंगनबाड़ी संसाधन किट वितरण किया गया/जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक संपन्न की गई/दिल्ली में कार धमाके के दृष्टिगत पैदल गश्त कर चलाया गया चेकिंग अभियान
   
Breaking News
/साकेत बुद्ध विहार में यादव चौधरी संघ सम्मान का हुआ भव्य आयोजन/एआरटीओ महाराजगंज का औचक निरीक्षण, अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉली से ढुलान पर सख्त निर्देश/पराली जलाने पर DM सख्त खेतो में खुद उतरे जिलाधिकारी/बढ़नी चेयरमैन ने वार्ड वासियों को डस्टबिन देकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक/लोक लेखा समिति की बैठक में सांसद जगदंबिका पाल की सक्रिय सहभागिता रही/भगवान बिरसा मुण्डा जयन्ती के अवसर पर अम्बेडकर सभागार में गोष्ठी सम्पन्न हुई/यातायात माह में पुलिस की सख्ती शराब पीकर वाहन चलाने वालों चालकों पर गिरी गाज/काल भैरव अष्टमी पर विधी विधानपूवर्क पुजे गये बाबा भैरवनाथ/ज़िला कृषि अधिकारी को नोटिस/दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, वीडियो हुआ वायरल/घुघली सुबास चौक से बाइक की डिग्गी से चोरों ने डेढ़ लाख चुराये/अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीय युवक की मौत/खुशियों से मातम तक का सफर!पुत्र की शादी से पहले पिता का निधन – अब कौन देगा आर्शीवाद, गम में डूबा श्रीवास्तव परिवार/सामाजिक वानिकी वन प्रभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया/परसा खुर्द में आयोजित हुआ मीना मेला और करियर काउंसिलिंग/कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद खेल महोत्सव आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई/अभिषेक पाल बने भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष/सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में आंगनबाड़ी संसाधन किट वितरण किया गया/जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक संपन्न की गई/दिल्ली में कार धमाके के दृष्टिगत पैदल गश्त कर चलाया गया चेकिंग अभियान
Home » कुशवाहा समाज के सेकड़ों लोगों ने तहसील कार्यालय में किया प्रदर्शन

कुशवाहा समाज के सेकड़ों लोगों ने तहसील कार्यालय में किया प्रदर्शन

0Shares

झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..

न्यायालय में दायर वाद की उच्च स्तरीय जांच कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा

झांँसी के मऊरानीपुर कुशवाहा समाज के सैकड़ों लोगों व महिलाओं ने आज तहसील कार्यालय मऊरानीपुर के परिसर में जमकर प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में न्यायालय में दायर वाद के विरोध में उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों को दंडित करने की मांग की है। कुशवाहा समाज के सैकड़ों की संख्या में लोग नारे लगाते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। बताया गया कि कुशवाहा समाज के धर्म परायण न्याय एवं शांतिप्रिय जनहितकारी सामाजिक गतिविधियों के द्वारा यथासंभव समाजसेवी कुशवाहा समाज के अध्यक्ष समेत नगर के व्यवसाई समाजसेवियों को षड्यंत्र के तहत न्यायालय में फर्जी वाद दायर कर चारित्रिक हनन करने की कोशिश की जा रही है। ज्ञापन में समाजसेवी कन्हैया लाल कुशवाहा उर्फ कल्लू कुशवाहा कुशवाहा समाज अध्यक्ष समेत तीन लोगों पर फर्जी तरीके से न्यायालय में वाद दायर किया गया। बताया गया कि यह लोग ईमानदार न्यायप्रिय और समाज सेवी हैं। ज्ञापन में उक्त वाद की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की गई है साथ ही मामले में फर्जी तरीके से फंसाने वाले दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में प्रागीलाल अहिरवार पूर्व विधायक, आयुष श्रीवास प्रतिनिधि नगर पालिका अध्यक्ष मऊरानीपुर, कपिल कुशवाहा, बृजभूषण कुशवाहा, मोतीलाल, सुरेश कुमार,अखिलेश,आकाश, मयंक भदोरिया, हरगोविंद, मनोज कुमार, अमित, उमाशंकर रैकवार,रतीराम, प्रशांत शर्मा, अजय श्रीवास, दिनेश कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा, भानु प्रताप सिंह, सुधांशु द्विवेदी, सूरज कुशवाहा, सचिन कुशवाहा, फरीद खान, कपिल, अमन, राजाराम कुशवाहा, दीपक कुमार, शहजाद, घनश्याम, रोहित, पंकज कुशवाहा, भगवान दास कुशवाहा, रमेश कुशवाहा, धर्मेंद्र कुशवाहा, संतराम, खूबचंद, राजकुमार रैकवार, हरेंद्र पाल, राजेश श्रीवास, अभिनव मिश्रा, जगदीश प्रसाद, रामलाल कुशवाहा, राज श्रीवास, हरदयाल कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Login