Breaking News
/साकेत बुद्ध विहार में यादव चौधरी संघ सम्मान का हुआ भव्य आयोजन/एआरटीओ महाराजगंज का औचक निरीक्षण, अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉली से ढुलान पर सख्त निर्देश/पराली जलाने पर DM सख्त खेतो में खुद उतरे जिलाधिकारी/बढ़नी चेयरमैन ने वार्ड वासियों को डस्टबिन देकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक/लोक लेखा समिति की बैठक में सांसद जगदंबिका पाल की सक्रिय सहभागिता रही/भगवान बिरसा मुण्डा जयन्ती के अवसर पर अम्बेडकर सभागार में गोष्ठी सम्पन्न हुई/यातायात माह में पुलिस की सख्ती शराब पीकर वाहन चलाने वालों चालकों पर गिरी गाज/काल भैरव अष्टमी पर विधी विधानपूवर्क पुजे गये बाबा भैरवनाथ/ज़िला कृषि अधिकारी को नोटिस/दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, वीडियो हुआ वायरल/घुघली सुबास चौक से बाइक की डिग्गी से चोरों ने डेढ़ लाख चुराये/अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीय युवक की मौत/खुशियों से मातम तक का सफर!पुत्र की शादी से पहले पिता का निधन – अब कौन देगा आर्शीवाद, गम में डूबा श्रीवास्तव परिवार/सामाजिक वानिकी वन प्रभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया/परसा खुर्द में आयोजित हुआ मीना मेला और करियर काउंसिलिंग/कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद खेल महोत्सव आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई/अभिषेक पाल बने भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष/सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में आंगनबाड़ी संसाधन किट वितरण किया गया/जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक संपन्न की गई/दिल्ली में कार धमाके के दृष्टिगत पैदल गश्त कर चलाया गया चेकिंग अभियान
   
Breaking News
/साकेत बुद्ध विहार में यादव चौधरी संघ सम्मान का हुआ भव्य आयोजन/एआरटीओ महाराजगंज का औचक निरीक्षण, अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉली से ढुलान पर सख्त निर्देश/पराली जलाने पर DM सख्त खेतो में खुद उतरे जिलाधिकारी/बढ़नी चेयरमैन ने वार्ड वासियों को डस्टबिन देकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक/लोक लेखा समिति की बैठक में सांसद जगदंबिका पाल की सक्रिय सहभागिता रही/भगवान बिरसा मुण्डा जयन्ती के अवसर पर अम्बेडकर सभागार में गोष्ठी सम्पन्न हुई/यातायात माह में पुलिस की सख्ती शराब पीकर वाहन चलाने वालों चालकों पर गिरी गाज/काल भैरव अष्टमी पर विधी विधानपूवर्क पुजे गये बाबा भैरवनाथ/ज़िला कृषि अधिकारी को नोटिस/दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, वीडियो हुआ वायरल/घुघली सुबास चौक से बाइक की डिग्गी से चोरों ने डेढ़ लाख चुराये/अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीय युवक की मौत/खुशियों से मातम तक का सफर!पुत्र की शादी से पहले पिता का निधन – अब कौन देगा आर्शीवाद, गम में डूबा श्रीवास्तव परिवार/सामाजिक वानिकी वन प्रभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया/परसा खुर्द में आयोजित हुआ मीना मेला और करियर काउंसिलिंग/कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद खेल महोत्सव आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई/अभिषेक पाल बने भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष/सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में आंगनबाड़ी संसाधन किट वितरण किया गया/जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक संपन्न की गई/दिल्ली में कार धमाके के दृष्टिगत पैदल गश्त कर चलाया गया चेकिंग अभियान
Home » घरों में तिरंगा लगाकर दीपक लेकर पंचप्रण की लें प्रतिज्ञाघरों

घरों में तिरंगा लगाकर दीपक लेकर पंचप्रण की लें प्रतिज्ञाघरों

0Shares

झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..

झाँसी | भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर आगामी कार्यक्रमों को लेकर कार्यकारी बैठक संपन्न हुई. जिसमें मुख्य वक्ता जिला प्रभारी संत विलास शिवाजी तथा अध्यक्षता संयुक्त रूप से जिला अध्यक्ष जमुना प्रसाद कुशवाहा तथा महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने की
मुख्य वक्त जिला प्रभारी जी ने बताया की सर्वप्रथम सभी अपने अपने घरों में 13 से 15 तक झंडा लगाना है तथा 15 की शाम को झंडा उतारना भी है, ये संगठन की अपेक्षा है की बूथ तक के कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर झंडा फहराने से लेकर झंडा उतारने तक का कार्य करना है. इसके बाद उन्होंने कहा की मिट्टी का दीपक लेकर पंचप्रण की प्रतिज्ञा करनी है अगर देश का प्रत्येक नागरिक ये पंचप्रण लेगा तो देश निश्चित ही विकास करेगा. हमारा लक्ष्य देश को विकसित करना है. उन्होंने बताया की तीन दिन दिवसीय कार्यक्रम चलना है इसी क्रम में 14 को मौन जुलूस निकाला जाना है तत्पश्चात एक संगोष्ठी होना है उसी के बाद जहां संगोष्ठी होगी वहां प्रदर्शनी भी लगेगी. आगे उन्होंने बताया की इसके बाद मेरी माटी मेरा देश के माध्यम से अमृत कलश से मिट्टी दिल्ली जायेगी. तथा वहां 7500 कलशों मैं पौधे लगाकर के वाटिका में रखे जायेंगे जिसे अमृत वाटिका नाम रहेगा ,हमें भूतपूर्व सैनिकों तथा या शहीदों के परिवार वालों का भी सम्मान करना है ये संगठन के प्रत्येक पदाधिकारी की जिम्मेदारी रहेगी
मंचासीन रहे जिला प्रभारी संतविलास शिवहरे , जिलाध्यक्ष जमुना प्रसाद कुशवाहा, जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा,जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, चित्रा सिंह ,जिला महामंत्री अतुल जैन ,प्रदीप पटेल,छत्रपाल राजपूत ,बद्री त्रिपाठी
सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया. जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने बताया की कार्यक्रम के अंतर्गत बताया की कल 14 को महानगर में मौन जुलूस भाजपा कार्यालय से निकलकर दिन दयाल सभागार तक रहेगा तथा उसके बाद संगोष्ठी भी रहेगी
बद्री प्रसाद प्रसाद त्रिपाठी कार्यक्रम संयोजक ने बताया की विभाजन की विभीषिका के कार्यक्रम में 13 से 15 तक रहेगा उसमें 14 को मऊरानीपुर मैं सायं 3 बजे से बड़ी माता मंदिर से बालाजी गेस्ट हाउस तक जाएगा तथा वहीं संगोष्ठी होगी. इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष उदय लोहारी, संजीव अग्रवाल ,ब्लॉक प्रमुख राजकांतेश वर्मा,सहजेंद्र सिंह बघेल,बालमुकुंद अग्रवाल,शैलेंद्र प्रताप सिंह,दिनेश सिंह परिहार,अमित श्रीवास्तव, डॉ रमेश श्रीवास,जगदीश कुशवाहा, सत्येंद्र खरे,सुमन द्विवेदी,नेहील सिंघाई,कपिल बरसनिया,मंजूर अहमद,ध्रुव सिंह परमार,अभिषेक जैन,मोनू मौर्या आदि उपस्थित रहे
संचालन अमित श्रीवास्तव ने तथा आभार जिला महामंत्री बद्री त्रिपाठी ने किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Login