झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
जनपद में पर्यटन की असीम संभावनाएं, अधिक से अधिक पर्यटक स्थलों के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव शासन को करें प्रेषित
झाँसी | मंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती बेबी रानी मौर्य की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की आवश्यक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त अधिकारी अपने विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनपद में संचालित राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान की समीक्षा के दौरान वीरांगना झलकारी बाई महिला पॉलिटेक्निक झांसी में 375 स्वीकृत सीटों के सापेक्ष मात्र 172 अभ्यार्थियों के प्रवेश पर नाराजगी व्यक्त की और प्रधानाचार्य महिला पॉलिटेक्निक को निर्देशित किया की व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए संचालित पाठ्यक्रम इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर, कंप्यूटर साइंस इंजीनियर, फैशन डिजाइनिंग सहित अन्य विषयों में शत प्रतिशत प्रवेश कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध हो। यदि शत प्रतिशत प्रवेश नहीं होता है तो कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जनपद में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के अंतर्गत प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से अधिक से अधिक प्रस्ताव प्राप्त कर शासन को प्रेषित करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की मिनी प्रसाद योजना के अंतर्गत मऊरानीपुर की केदारेश्वर मंदिर एवं सखी के हनुमान जी मंदिर पर विस्तृत चर्चा करते हुए प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद के धार्मिक स्थलों का भी समुचित विकास करें तथा स्थलों पर समस्त सुविधाओ की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनपद में पर्यटन विकास हेतु गढ़मऊ झील के विकास हेतु शासन को भेजे प्रस्ताव की जानकारी दी उन्होंने बताया कि झील के विकसित होने से पर्यटकों की आवक बढ़ जाएगी। उन्होंने बरुआसागर किले को पीपीपी मॉडल से विकसित किए जाने के प्रस्ताव की भी जानकारी दी।
विकास भवन सभागार में महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा बैठक में पशुपालन विभाग के कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने गोवंश को किसी भी दशा में छुट्टा ना छोड़ा जाए उन्हें गौशाला में शत प्रतिशत संरक्षित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। मंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को किसी भी तरह कोई परेशानी ना हो, उन्होंने उर्वरक एवं उन्नतशील बीजों की उपलब्धता के साथ ही विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए बैठक में बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित है। जल्द ही उक्त कार्य प्रारंभ करते हुए विद्युत आपूर्ति सुचारू कर ली जाएगी।
बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जनपद में परिषदीय विद्यालय के बच्चों के आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इसकी अतिरिक्त विद्यालयों में फर्नीचर की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराई जा रही है, उन्होंने बताया कि डीएमएफ से जनपद के 44 गांव में एस्ट्रोनॉमी लैब तथा लाइब्रेरी का निर्माण कराया गया है। जहां विद्यालयों में बच्चे सौरमंडल की जानकारी और अपनी जिज्ञासाओं को दूर कर सकते हैं।
बैठक में आईसीडीएस पोषण अभियान की समीक्षा के दौरान मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने जनपद में अति कुपोषित बच्चों की जानकारी ली और निर्देश दिए किन बच्चों पर अधिक से अधिक फोकस किया जाए ताकि सभी बच्चे सामान्य श्रेणी में आ सके। उन्होंने जनपद में स्मार्ट आंगनवाड़ी केंद्र बनाए जाने के भी निर्देश दिए।
महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा से दौरान विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत ने किसानों को चना,मसूर,राई का लंबित भुगतान की संबंध में, इसके अतिरिक्त उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा गढ़वई से ककरवई रोड पर आवागमन सुचारु कराए जाने का सुझाव दिया।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम ने भट्टा गांव स्थित मदरसा में गड़बड़ी होने की शिकायत की तथा मदरसों द्वारा सरकारी धन के दुरुपयोग को रोके जाने का सुझाव दिया। बैठक में मदरसा का औचक निरीक्षण किए जाने के निर्देश दिए।
इस दौरान बैठक में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चल रहे प्रोजेक्ट पर चर्चा की गई। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गोल्डन कार्ड की भी समीक्षा हुई। पंचायती राज विभाग, खाद्य विपणन, उच्च शिक्षा, सेतु निगम की संचालित परियोजनाओं की भी जानकारी ली गई।
बैठक का सफल संचालन मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने किया। उन्होंने प्रत्येक विभाग की एक-एक परियोजना के विषय में जानकारी दी।
समीक्षा बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम, विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जुनेद अहमद, सीएमओ डॉक्टर सुधाकर पांडेय, डीएफओ एमपी गौतम, डीपीआरओ जेआर गौतम, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुरेंद्र कुमार पटेल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रामचंद्र खरे सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
