झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झाँसी | लायन्स क्लब झांसी किंग्स के तत्वावधान में चार्टर अध्यक्ष एवं जोन चेयरपर्सन लाॅ. आनन्द कुमार सक्सेना के सौजन्य से डॉ प्रमोद कटियार, प्रमुख मण्डलीय अधीक्षक जिला चिकित्सालय के मुख्य आतिथ्य में स्व. लाॅ. प्रणय दीप सक्सेना चार्टर अध्यक्ष लायन्स क्लब झांसी फोर्ट के जन्मदिन / पुण्य स्मृति में जिला चिकित्सालय के पुरुष सर्जिकल वार्ड में व्हील चेयर भेंट की गई एवं मरीजों तथा तीमारदारों को फल-फ्रूट, बिस्कुट चिप्स आदि वितरित किए गये।
उक्त अवसर पर रीजन चेयरपर्सन लाॅ. अशोक बिलगैया, लाॅ. अनुपमा सक्सेना, लाॅ. अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव, लाॅ. अनिल मौर्य, लाॅ दीपांशु सक्सेना, लाॅ स्वाति सक्सेना, लायन्स मित्र विनय ओमहरे, रासिद पठान, जुगल किशोर, कालीचरण, पुरुष सर्जिकल वार्ड से नर्सिंग ऑफिसर एवं स्टाफ ऊषा मौर्य, कल्पना, जितेंद्र, विनोद आदि उपस्थित रहे।
