Breaking News
/साकेत बुद्ध विहार में यादव चौधरी संघ सम्मान का हुआ भव्य आयोजन/एआरटीओ महाराजगंज का औचक निरीक्षण, अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉली से ढुलान पर सख्त निर्देश/पराली जलाने पर DM सख्त खेतो में खुद उतरे जिलाधिकारी/बढ़नी चेयरमैन ने वार्ड वासियों को डस्टबिन देकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक/लोक लेखा समिति की बैठक में सांसद जगदंबिका पाल की सक्रिय सहभागिता रही/भगवान बिरसा मुण्डा जयन्ती के अवसर पर अम्बेडकर सभागार में गोष्ठी सम्पन्न हुई/यातायात माह में पुलिस की सख्ती शराब पीकर वाहन चलाने वालों चालकों पर गिरी गाज/काल भैरव अष्टमी पर विधी विधानपूवर्क पुजे गये बाबा भैरवनाथ/ज़िला कृषि अधिकारी को नोटिस/दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, वीडियो हुआ वायरल/घुघली सुबास चौक से बाइक की डिग्गी से चोरों ने डेढ़ लाख चुराये/अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीय युवक की मौत/खुशियों से मातम तक का सफर!पुत्र की शादी से पहले पिता का निधन – अब कौन देगा आर्शीवाद, गम में डूबा श्रीवास्तव परिवार/सामाजिक वानिकी वन प्रभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया/परसा खुर्द में आयोजित हुआ मीना मेला और करियर काउंसिलिंग/कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद खेल महोत्सव आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई/अभिषेक पाल बने भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष/सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में आंगनबाड़ी संसाधन किट वितरण किया गया/जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक संपन्न की गई/दिल्ली में कार धमाके के दृष्टिगत पैदल गश्त कर चलाया गया चेकिंग अभियान
   
Breaking News
/साकेत बुद्ध विहार में यादव चौधरी संघ सम्मान का हुआ भव्य आयोजन/एआरटीओ महाराजगंज का औचक निरीक्षण, अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉली से ढुलान पर सख्त निर्देश/पराली जलाने पर DM सख्त खेतो में खुद उतरे जिलाधिकारी/बढ़नी चेयरमैन ने वार्ड वासियों को डस्टबिन देकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक/लोक लेखा समिति की बैठक में सांसद जगदंबिका पाल की सक्रिय सहभागिता रही/भगवान बिरसा मुण्डा जयन्ती के अवसर पर अम्बेडकर सभागार में गोष्ठी सम्पन्न हुई/यातायात माह में पुलिस की सख्ती शराब पीकर वाहन चलाने वालों चालकों पर गिरी गाज/काल भैरव अष्टमी पर विधी विधानपूवर्क पुजे गये बाबा भैरवनाथ/ज़िला कृषि अधिकारी को नोटिस/दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, वीडियो हुआ वायरल/घुघली सुबास चौक से बाइक की डिग्गी से चोरों ने डेढ़ लाख चुराये/अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीय युवक की मौत/खुशियों से मातम तक का सफर!पुत्र की शादी से पहले पिता का निधन – अब कौन देगा आर्शीवाद, गम में डूबा श्रीवास्तव परिवार/सामाजिक वानिकी वन प्रभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया/परसा खुर्द में आयोजित हुआ मीना मेला और करियर काउंसिलिंग/कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद खेल महोत्सव आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई/अभिषेक पाल बने भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष/सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में आंगनबाड़ी संसाधन किट वितरण किया गया/जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक संपन्न की गई/दिल्ली में कार धमाके के दृष्टिगत पैदल गश्त कर चलाया गया चेकिंग अभियान
Home » महिलाओं ने मनाया सावन उत्सव

महिलाओं ने मनाया सावन उत्सव

0Shares

झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..

भारत की सभ्यता और संस्कारों को आगे बढ़ाने वाला सावन निश्चित रूप से भारतीय संस्कृति में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है। लखनऊ के फोर सीजन बैंक्विट हॉल सरोजनी नगर महिलाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर सावन उत्सव मनाया आयोजन शिक्षक एवं समाजसेवी रीना त्रिपाठी और उनकी टीम ने किया । कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए गीता वर्मा ने कहा कि सावन में महिलाए लाल रंग छोड़कर सुहाग के रूप में हरा रंग ग्रहण करती हैं प्रकृति की चारों तरफ पूजा होती है और प्रकृति के इसी मान सम्मान को सेलिब्रेट करने के लिए हम मना रहे हैं
कार्यक्रम में मेहंदी प्रतियोगिता लोक संगीत का गायन और लोक नृत्य का प्रदर्शन किया गया और इन सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने में उत्कृष्ट प्रतिभागियों को कार्यक्रम के जज मलिहाबाद की विधायक माननीय जयदेवी कौशल समाजसेवी एवं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष शाइस्ता अम्बर, कृष्णा गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्रधानाचार्य सारिका दुबे ,समाजसेवी नीता खन्ना के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
रीना त्रिपाठी ने बताया कि महिलाओं का जो कि विभिन्न वर्गों और कार्य प्रणालियों से आती हैं, कभी मां कभी बहन कभी बेटी कभी सास विभिन्न किरदारों को निभाते हुए प्रकृति को साक्षात प्रतिबिंब करती। सावन उत्सव के इस अवसर पर सभी महिलाओं ने मिलकर प्रकृति के इस शानदार रंग का उत्सव के रूप में आगाज करें। कार्यक्रम में उपस्थित सास बहू की जोड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया क्योंकि कहीं ना कहीं यह जोड़ियां संयुक्त परिवार और रिश्तो की प्रधानता को दिखाते हैं।

प्रतियोगिता तो सिर्फ बहाना आज के आपाधापी भरे जीवन में कुछ समय गायन नृत्य भावनाओं के मंचन तथा खुद के लिए देना सभी को बहुत पसंद आया।
नवजीवन के सृजन का प्रतीक, प्रेम का प्रतीक, प्रकृति का प्रतीक इस सावन के शुभ अवसर पर प्रकृति की जितनी भी चर्चा की जाए कम है lहरा रंग हरी मेहंदी और हरा परिधान कहीं ना कहीं प्रकृति के उसी आस्था को व्यक्त करता है।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम विजेता………
मेहँदी में शिल्पी खन्ना,गायन में रजनी पांडे ,डांस में प्रीति त्रिवेदी,सावन क्वीन- शैलजा सचान ,ड्रेस कोड – शिखा रावत को मिला।
कार्यक्रम में कार्यक्रम में अंशु श्रीवास्तव,निशा सिंह, सीमा द्विवेदी, सुमन दुबे , डॉ निरुपमा मिश्रा डॉ मिथिलेश सिंह, पूजा दीवेदी सहित सैकड़ों महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Login