झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झांँसी के मऊरानीपुर मे मुस्लिम समाज के दर्जनों लोगों ने तहसील कार्यालय में जाकर उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की माँग की गई है। ज्ञापन में बताया गया है कि गौ सेवक समाजसेवी और ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी बृजेश पाठक उर्फ कथोली महाराज पर न्यायालय उरई में साजिश के तहत झूठा वाद दायर किया गया है। जिसकी जाँच कराई जाए। कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी जी के रहते किसी को भी झूठा नहीं फँसाया जा सकता। सरकार की मंशा है कि निर्दोष फंस न पाए और दोषी बच न पाए। इसलिए हमें विश्वास है कि सरकार बृजेश पाठक के खिलाफ दायर वाद की जाँच कराकर निर्दोष साबित करे और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। ज्ञापन देने वालों में जुम्मन खां जब्बार खां, इकबाल खां, दिलशाद, रफीक, हबीब अहमद,जमील, आशिफ,मुन्ना मास्टर, मुहम्मद मुईन,शाकिर,हसन मंसूरी, मुहम्मद इशाक, शाकिर आदि शामिल रहे।
