
सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर
तहसील शोहरतगढ़़ अन्तर्गत कार्यरत लेखपालों ने तहसील सभागार में लेखपाल संघ के अध्यक्ष आशीष संगम व मंत्री सुरेन्द्र यादव ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया। लेखपालों का कहना है कि नई-नई योजनाओं से उनके ऊपर काम का बोझ बढ़ गया है। वह लगातार स्ट्रेस का अनुभव कर रहे हैं, उनका एक पैर क्षेत्र में तो दूसरा पैर दूसरे कामों में होने की वजह से वह दिक्कत का अनुभव कर रहे हैं। आपको बताते चलें कि बढ़ते काम के बोझ से लेखपालों ने गुरुवार को तहसील इकाई की बैठक कर का मांग की है कि सरकार द्वारा हम लोगों को अनेकों काम पहले से ही सौंपा गया है। जैसे रियाल टाइम खतौनी तैयार करना, खसरा फीडिंग/ संशोधन, मालगुजारी, जमामन्दी, मेड बन्दी पैमाईस, आवास योजना सर्वे, ग्रामसभा की जमीन पर अतिक्रमण मुक्ति करना, समाधान दिवस, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र जैसे अनेकों काम किया जाता है। वहीं सरकार द्वारा एक और काम लेखपालों को सौंपा गया है लेकीन वहीं लेखपालो का कहना है की एग्रीस्टैक क्रापसर्वे जैसे योजना को कार्य करने में हम सब असमर्थ है।
