Breaking News
/साकेत बुद्ध विहार में यादव चौधरी संघ सम्मान का हुआ भव्य आयोजन/एआरटीओ महाराजगंज का औचक निरीक्षण, अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉली से ढुलान पर सख्त निर्देश/पराली जलाने पर DM सख्त खेतो में खुद उतरे जिलाधिकारी/बढ़नी चेयरमैन ने वार्ड वासियों को डस्टबिन देकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक/लोक लेखा समिति की बैठक में सांसद जगदंबिका पाल की सक्रिय सहभागिता रही/भगवान बिरसा मुण्डा जयन्ती के अवसर पर अम्बेडकर सभागार में गोष्ठी सम्पन्न हुई/यातायात माह में पुलिस की सख्ती शराब पीकर वाहन चलाने वालों चालकों पर गिरी गाज/काल भैरव अष्टमी पर विधी विधानपूवर्क पुजे गये बाबा भैरवनाथ/ज़िला कृषि अधिकारी को नोटिस/दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, वीडियो हुआ वायरल/घुघली सुबास चौक से बाइक की डिग्गी से चोरों ने डेढ़ लाख चुराये/अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीय युवक की मौत/खुशियों से मातम तक का सफर!पुत्र की शादी से पहले पिता का निधन – अब कौन देगा आर्शीवाद, गम में डूबा श्रीवास्तव परिवार/सामाजिक वानिकी वन प्रभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया/परसा खुर्द में आयोजित हुआ मीना मेला और करियर काउंसिलिंग/कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद खेल महोत्सव आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई/अभिषेक पाल बने भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष/सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में आंगनबाड़ी संसाधन किट वितरण किया गया/जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक संपन्न की गई/दिल्ली में कार धमाके के दृष्टिगत पैदल गश्त कर चलाया गया चेकिंग अभियान
   
Breaking News
/साकेत बुद्ध विहार में यादव चौधरी संघ सम्मान का हुआ भव्य आयोजन/एआरटीओ महाराजगंज का औचक निरीक्षण, अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉली से ढुलान पर सख्त निर्देश/पराली जलाने पर DM सख्त खेतो में खुद उतरे जिलाधिकारी/बढ़नी चेयरमैन ने वार्ड वासियों को डस्टबिन देकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक/लोक लेखा समिति की बैठक में सांसद जगदंबिका पाल की सक्रिय सहभागिता रही/भगवान बिरसा मुण्डा जयन्ती के अवसर पर अम्बेडकर सभागार में गोष्ठी सम्पन्न हुई/यातायात माह में पुलिस की सख्ती शराब पीकर वाहन चलाने वालों चालकों पर गिरी गाज/काल भैरव अष्टमी पर विधी विधानपूवर्क पुजे गये बाबा भैरवनाथ/ज़िला कृषि अधिकारी को नोटिस/दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, वीडियो हुआ वायरल/घुघली सुबास चौक से बाइक की डिग्गी से चोरों ने डेढ़ लाख चुराये/अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीय युवक की मौत/खुशियों से मातम तक का सफर!पुत्र की शादी से पहले पिता का निधन – अब कौन देगा आर्शीवाद, गम में डूबा श्रीवास्तव परिवार/सामाजिक वानिकी वन प्रभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया/परसा खुर्द में आयोजित हुआ मीना मेला और करियर काउंसिलिंग/कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद खेल महोत्सव आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई/अभिषेक पाल बने भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष/सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में आंगनबाड़ी संसाधन किट वितरण किया गया/जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक संपन्न की गई/दिल्ली में कार धमाके के दृष्टिगत पैदल गश्त कर चलाया गया चेकिंग अभियान
Home » कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

0Shares

सरताज आलम
सिद्धार्थनगर

मुख्य चिकित्साधिकारी सिद्धार्थनगर के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शोहरतगढ़, जिला सिद्धार्थनगर, के प्रांगण में शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा एक नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आयें 137 मरीजों में कैंसर सम्बन्धित लक्षण की जांच की गयी तथा उनको निःशुल्क दवा दी गयी। इस शिविर में कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डा0 सचिन द्वारा बारी-बारी से हर एक का मूल्यांकन, सलाह और परामर्श दिया गया। शिविर का हिस्सा बनने वाले लोगों में बड़ी संख्या में माध्यम एवं वरिष्ठ आयु वर्ग के व्यक्ति शामिल थे। सबसे ज्यादा होने वाले कैंसर के लक्षण की पुरुषों में माउथ कैंसर, लंग कैंसर, स्टॉमक कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, ब्रेन कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, पेट का कैंसर, स्किन कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर वाले लोग रहें। जबकि महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर गर्भाशय कैंसर-माउथ कैंसर-अण्डाशय की संभावित समस्या वाले लोग आयें।
कैंसर के प्रकार एवं उनके लक्षण के दुर्दांत रोग कैंसर के विषय में मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गयी। कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इस स्वास्थ्य केन्द्र से सम्बन्धित आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, संगिनी एवं आशा कार्यकर्ताओं को बुलाकर उनको कैंसर लक्षण का प्रशिक्षण तथा इलाज के बारें में जानकारी दी गयी। वहीं अजय श्रीवास्तव ने उन्हें समझाया कि जब कैंसर की देखभाल में देरी या पहुंच नहीं होती है तो मरीजों के बचने की संभावना कम होती है, उपचार से जुड़ी अधिक समस्यायें और देखभाल की उच्च लागत होती है। हमें कैंसर के निवारक उपायों को जानना चाहिए। यदि कोई समस्या है, तो हमें कैंसर के शीघ्र निदान और अच्छे उपचार के बारें में पता होना चाहिए। कैंसर उन बीमारियों में से एक है, जिसका शीघ्र निदान सफल उपचार के लिये सबसे अच्छा मौका देता है। महिलायें स्तन कैंसर के लियें खुद की जांच करती हैं, जो दुनिया भर में एक बढ़ती हुई घटना है। उन्होंने बताया कि अगर उचित टीकाकरण हो (जैसे एच0 पी0 वी0 टीका आदि) तब भविष्य में कैंसर रोगियों की संख्या में काफी गिरावट आ जायेगी। इसलियें ऐसे टीकाकरण के लियें लड़कियों समेत सभी लोगों को आगे आना चाहियें, जिससे की कैंसर रोग की समय से उचित रोकथाम हो सकें। सभी को कैंसर से शिविर का उद्देश्य आम लोगों खास कर महिलाओं को इस बीमारी के बारे में शिक्षित करना है। महिलाओं को स्तन कैंसर के विभिन्न लक्षणों के बारे में शिक्षित करने के लियें शिविर की गयी है ताकि शुरुआती पहचान और समय पर उपचार किया जा सकें। सभी लोगों को कैंसर से सम्बन्धित पत्रक, विवरण पुस्तिका आदि वितरित किया गया, ताकि वे लोगों को कैंसर के बारे मे जागरुक कर सकें, की बचाव ही कैंसर का सबसे अच्छा ईलाज है। इसके साथ ही कैंसर के लक्षण के शक होने पर एक कैंसर के चिकित्सक को जरुर दिखायें। शिविर में चिकित्सा अधीक्षक डा0 आर0जी0 सिंह, अजय श्रीवास्तव, रानी त्रिपाठी, श्रीभगवान यादव, प्रतिमा शर्मा, राजेश गुप्ता, अंकित पाण्डेय, अस्पताल के डाक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य सराहनीय रहा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Login