
सरताज आलम
सिद्धार्थनगर।
विकास खण्ड भनवापुर में तैनात रहे खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार को जिला ग्राम्य विकास अभिकरण विभाग से सम्बद्ध कर दिया गया है। बढ़नी में तैनात रहे खण्ड विकास अधिकारी धनन्जय सिंह को भनवापुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। जिला विकास अधिकारी नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी की ओर से जारी आदेश में जिलाधिकारी के अनुमोदनपरान्त विकास खण्ड भनवापुर में तैनात रहे खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार को विकास भवन स्थित डीआरडीआर कार्यालय में योगदान देने के लिये निर्देश दिये गये हैं। डीडीओ ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर उन्हें अटैच किया गया है।
