
अभिषेक श्रीवास्तव
बढ़नी/सिद्धार्थनगर।
विकास खण्ड बढ़नी के ग्राम पंचायत जोबकुण्डा में एसएसबी चरिगवां एवं ग्राम पंचायत अधिकारी अनुपम सिंह ने ग्रामवासियों को “मेरी माटी मेरा देश” के दौरान जागरूक किया किया। शुक्रवार को 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकी चरिगवां के जवानों व ग्राम पंचायत अधिकारी अनुपम सिंह ने गांव में रैली के माध्यम से ग्रामीणों को नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे की लत के दुष्प्रभाव तथा फाइलेरिया जिसे हाथी पांव के बारे में जागरूक किया गया। इसके साथ ही ग्रामीणों को फाइलेरिया की दवा वितरित किया गया। लोगों को जानकारी देते हुये गिरधारी लाल 43वीं वाहिनी ने बताया कि विश्व में रोजाना सैकड़ों लोग नशे की लत के कारण अपनी जान गवां रहे है। युवाओं में नशे की लत हमारे समाज को खोखला कर रही है, इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम अपने समाज के लोगों को जागरूक करें तथा नशा मुक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान दे तथा फाइलेरिया के बारे में जागरूक करते हुये बताया कि यह साइलेंट रहते हुये मानव शरीर को काफी नुकसान पहुंचाता है। इस बीमारी की जानकारी समय पर मरीजों को नहीं हो पाती है। इसलिए बचाव और सजगता से ही फाइलेरिया के दुष्प्रभाव को कम किया जा सकता है। इस अभियान में 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकी तरसम सिंह, नन्दसिंह देव, मरमा सिंह, विजय सिंह, मुसली सिंह सहित सूरज, करम हुसैन, अल्ताफ हुसैन, इब्राहिम हुसैन, जय शंकर, मंगल पासवान, बी0 गोबर्धन, सुनील चौधरी और अन्य कर्मचारी व अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहें।
