सरताज आलम
सिद्धार्थनगर।
विकास खण्ड कार्यालय पर खण्ड विकास अधिकारी धनन्जय सिंह का उनके कर्मचारियों/अधिकारियों व ग्राम प्रधानों द्वारा भव्य तरीके से स्वागत किया गया। इस मौके पर सहायक सहायक विकास अधिकारी पंचायत लाले भारती, सहायक विकास अधिकारी आई0एस0बी0, सचिव ग्राम पंचायत अजीत कुमार यादव, हरिराम चौधरी सर्वजीत यादव, राम सागर यादव, प्रतीक रावत, विवेक कुशवाहा, धीरेन्द्र यादव, रणविजय यादव, ग्राम प्रधान लाल तिवारी, सुनील मिश्रा, नीरज मिश्रा, राम सागर सहित सभी रोजगार सेवक व ग्राम प्रधानों ने कार्यालय पहुंचकर खण्ड विकास अधिकारी धनन्जय सिंह को मुके भेंटकर भव्य तरीके से स्वागत किया। स्वागत के दौरान खण्ड विकास अधिकारी धनन्जय सिंह गदगद हो गये। उसके पश्चात खण्ड विकास अधिकारी धनन्जय सिंह ने विकास कार्यों की समीक्षा किया। मनरेगा राज्य वित्त एवं केन्द्र वित्त में आ रही समस्याओं पर भी चर्चा किया। सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर सभी योजनाओं का विस्तार से जिक्र करते हुये योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिये और ग्राम प्रधानों को आश्वस्त किया कि ग्रामीणों की समस्याओं व गांव में विकास कार्यों पर पूरा ध्यान देंगें। वह योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाने के लिये हर सम्भव प्रयास करेंगे, कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।
