भिटिया में विधायक ने किया ग्रीष्मकालीन कैंप का शुभारंभ
उस्का बाजार : उस्का बाजार विकास क्षेत्रांतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय भिटिया में ग्रीष्मकालीन कैंप का शुभारंभ बुधवार को कपिलवस्तु विधायक श्यामधनी राही ने मां सरस्वती की पूजा व फीता काटकर किया। बतौर मुख्य अतिथि विधायक ने कहा कि इस बार परिषदीय विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन करना सराहनीय कदम है़।
कैंप के माध्यम से बच्चों में रचनात्मकता और जीवन कौशल विकसित करने में सहायता मिलेगी। कहा कि कैंप में बच्चे खेल व अन्य गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा भी ग्रहण करते रहेंगे। इसके पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी ओपी मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि कैंप को तीन सप्ताह में बांटा गया है। पहले सप्ताह में बच्चों में रचनात्मकता और जीवन कौशल विकसित किए जाएंगे।
दूसरे सप्ताह में सांस्कृतिक समझ और पर्यावरण जागरूकता पर ध्यान दिया जाएगा। तीसरे सप्ताह में शिक्षक-विद्यार्थी और विद्यालय-समुदाय के बीच संबंधों को मजबूत बनाने की गतिविधियां होंगी। प्रभारी प्रधानाध्यापक कनक त्रिपाठी ने बच्चों को कॉपी, पेन, कलर और चार्ट पेपर बांटे। बच्चों शतरंज ,लूडो और कैरम खेला जिसका अवलोकन विधायक ने किया।
विधायक ने म्यूजिकल चेयर खेल में संयुक्त विजेता अंशू व गुलजहां को पुरस्कृत किया। अभय श्रीवास्तव के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सतीश चौधरी , एआरपी रूपेश सिंह, मन्तु विश्वकर्मा, शिवपाल सिंह ,सुभाष जायसवाल, शिवाकांत दूबे , आदित्य मिश्रा ,प्रदीप जायसवाल ,आनंद सुमन ,प्रमोद त्रिपाठी ,अनिल पांडेय ,रामचंद्र यादव, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।
