Ft news digital##उत्तर प्रदेश#सिद्धार्थनगर शोहरतगढ़। थाना क्षेत्र के अंतर्गत महथा चौराहे पर बुधवार सायकाल ट्रक की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई।युवक की पहचान शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मकडौहर टोला पतियापुर निवासी 26 वर्षीय युवक राजेश यादव पुत्र बृजलाल यादव के रूप में हुई बुधवार को युवक घर से बाइक लेकर महथा स्थित एक खाद की दुकान से यूरिया खाद लेने गया था। दो बोरी यूरिया खाद बाइक पर रखकर घर जा रहा था। जैसे ही महथा लिंक रोड से नेशनल हाईवे पर चढा तभी शोहरतगढ़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में कर लिया। शोहरतगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पांडे ने बताया युवक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल भेज दिया गया।
