राष्ट्रीय पशु नियंत्रण रोग अभियान के अंतर्गत रोस्टर के अनुसार आज ग्राम सभा गनेरा में पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार प्रजापति के नेतृत्व में FMD टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 170 पशुओं को टीका लगाया गया तथा साथ ही साथ पशु चिकित्सा शिविर लगाकर 47 पशुपालकों में निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया । मौक़े पर ग्राम प्रधान चंद्रजीत जायसवाल एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य संपूर्णानंद पांडेय भी उपस्थित रहे । टीकाकरण टीम में प्रियंका श्रीवास्तव,उमेश पांडे, श्रेयांश मौर्य और महेंद्र पाल उपस्थित रहे।