Breaking News
/पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य पर 43वी वाहिनी एस.एस.बी के जवानों ने किया शहीदों को नमन/घुघली थाना क्षेत्र के पुरैना में लगी भीषण आग लाखों का नुकसान/नहीं रहे फिल्म शोले के अंग्रेजों के जमाने के ‘जेलर’, 84 की उम्र में असरानी का निधन/बारीगांव में गंदगी का लगा अंबार स्वच्छता मिशन की उड़ी धज्जिया/उत्तर प्रदेश:बिहार चुनाव में खपाने को जा रहा साढ़े तीन करोड़ का प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, तीन अरेस्ट; दो कंटेनर पकड़ाए/सेंट एंजेल्स में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली पर्व/तीन सहेलिया एक साथ लापता पुलिस तलाश में जुटी दिवाली बाद लौटने की संभावना/वाटर एटीएम के निर्माण में मानक विहीन कार्य होने का आरोप/बारीगांव पुलिस बूथ के साथ लग रही दुकान स्थानीय प्रशासन बेखबर/बीईओ के धमकी भरे आडियो की जांच कराने की मांग/54 वर्षों बाद खुला बांकेबिहारी मंदिर का खजाना…सांपों का जोड़ा, आभूषणों के संदूक; दृश्य देखकर सभी रह गए दंग/प्रधान मंत्री की नियुक्ति एवं संसद के बर्खास्तगी को लेकर रिट याचिकाए दाखिल हुई है/पंजाब पुलिस के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज/पटाखों से जलने या अन्‍य कोई दुर्घटना होने पर डायल करें 108। दिवाली पर एक कॉल पर उपलब्‍ध होगी 108 एम्‍बुलेंस सेवा 24 घंटे मरीजों को सेवा देने के लिए उपलब्ध रहेंगी 108 एवं 102 एंबुलेंस सेवाएं।/नगर पंचायत बढ़नी कार्यालय पर आज डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने नगर पालिका के कर्मचारियों को दीपावली का उपहार वितरण/रिवाल्वर चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार।/सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील डुमरियागंज पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जनसुनवाई किया गया ।//उत्तर प्रदेश के जनपद सिद्धार्थनगर में सोशल मीडिया पर शुक्रवार दोपहर एक फोटो वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक शहर कोतवाल की गाड़ी में उनकी सीट पर बैठा नजर आ रहा है। हालांकि, वायरल फोटो की FT NEWS पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट में यह भी दिखाई दे रहा है कि पुलिस की गाड़ी में आगे की सीट पर बैठे एक व्यक्ति को पुलिस के साथ बैठा युवक मेडिकल कॉलेज में मरीजों को फंसाने का काम करता है। हालांकि, पोस्ट करने वाले ने उसको डिलीट कर दिया है। इस संबंध में सदर कोतवाली प्रभारी दुर्गा प्रसाद से बात की गई तो उनका कहना है कि न्यायालय में काम करने वाले कर्मचारी की मौत हो गई थी। उसका शव बांदा जिला भेजना था। जिसे मेडिकल कॉलेज का दलाल बताया जा रहा है वह प्राइवेट में एंबुलेंस चलवाता है। उसे एंबुलेंस की व्यवस्था करने के लिए लाया जा रहा था। तत्काल उसे लेकर आना था, इसलिए गाड़ी में बैठा लिया गया।/43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर की सीमा चौकी चेरिगावा और पुलिस के संयुक्त नाका दल ने 108 किलो पटाखा के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा I
Home » EMD टीकाकरण के लिए लगाया गया पशु शिविर पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार प्रजापति

EMD टीकाकरण के लिए लगाया गया पशु शिविर पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार प्रजापति

0Shares

राष्ट्रीय पशु नियंत्रण रोग अभियान के अंतर्गत रोस्टर के अनुसार आज ग्राम सभा गनेरा में पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार प्रजापति के नेतृत्व में FMD टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 170 पशुओं को टीका लगाया गया तथा साथ ही साथ पशु चिकित्सा शिविर लगाकर 47 पशुपालकों में निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया । मौक़े पर ग्राम प्रधान चंद्रजीत जायसवाल एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य संपूर्णानंद पांडेय भी उपस्थित रहे । टीकाकरण टीम में प्रियंका श्रीवास्तव,उमेश पांडे, श्रेयांश मौर्य और महेंद्र पाल उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Login