लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत छठवें चरण में लोकसभा 60-डुमरियागंज में दिनांक 25 मई 2024 को मतदान दिवस है। दिनांक 01 मई 2024 को जगदम्बिका पाल पुत्र सूर्यवक्श पाल, भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्वयं 01 सेट में नामांकन दाखिल किया गया।
दिनांक 03 मई 2024 को विनय कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 चन्द्रदेव, आम जनता पार्टी द्वारा स्वयं नामांकन दाखिल किया गया। दिनांक 04 मई 2024 को सुनील पुत्र देवा स्वयं निर्दल 01 सेट, भीष्म शंकर पुत्र हरिशंकर स्वयं समाजवादी पार्टी 04 सेट, नरेश पुत्र राम नारायण स्वयं अभय समाज पार्टी 01 सेट, नौशाद आजम पुत्र वकील अहमद स्वयं पीस पार्टी 01 सेट, मो0 नदीम पुत्र मो0 अली स्वयं बहुजन समाज पार्टी 01 सेट में नामांकन दाखिल किया गया। दिनांक 06 मई 2024 को नरेन्द्र मणि त्रिपाठी पुत्र श्याम प्रसाद त्रिपाठी द्वारा (जगदम्बिका पाल पुत्र सूर्य वक्स पाल हेतु) भारतीय जनता पार्टी 01 सेट, दीपक मौर्य पुत्र दिवाकर सिंह द्वारा (जगदम्बिका पाल पुत्र सूर्य वक्स पाल हेतु) भारतीय जनता पार्टी 01 सेट, राजाराम पुत्र सेतु द्वारा (जगदम्बिका पाल पुत्र सूर्य वक्स पाल हेतु) भारतीय जनता पार्टी 01 सेट, लखन प्रसाद पुत्र झब्बर प्रसाद स्वय निर्दल 01 सेट, अरूण प्रताप सिंह पुत्र तेज प्रताप स्वयं निर्दल 01 सेट, अमर सिंह पुत्र संतराम चौधरी स्वयं आजाद समाज पार्टी 02 सेट, शैलेष वर्मा पुत्र वीरेन्द्र कुमार स्वयं निर्दल 01 सेट मो0 नदीम मो0 अली स्वयं बहुजन समाज पार्टी 01 सेट, अब्दुल हन्नान स्वयं परचम पार्टी ऑफ इण्डिया 01 सेट, किरन देवी पत्नी विमलेश स्वयं बहुजन मुक्ति पार्टी 01 सेट, इरशाद अहमद पुत्र अकबाल अहमद स्वयं निर्दल 01 सेट तथा रफीक पुत्र कुतबुद्दीन स्वयं निर्दल 01 सेट में नामांकन दाखिल किया गया।