*संवाददाता रेनू गौड़*
लखनऊ। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम मुख्यालय स्थित नवीन बाबू राज कुमार श्रीवास्तव हॉल में डेंगू एवं अन्य मच्छरजनित रोगों से बचाव हेतु बैठक आहूत की गई, जिसमें ललित कुमार, अपर नगर आयुक्त, डॉ० विजय कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी के अतिरिक्त जोनल सेनेटरी अधिकारियों एवं मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से डॉ० निशान्त, डिप्टी सी.एम.ओ., डॉ० गोपी लाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ० ऋतु श्रीवास्तव, जिला मलेरिया अधिकारी तथा जोनल मलेरिया निरीक्षक द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में उपस्थित सभी जोनल सेनेटरी अधिकारी एवं जोनल मलेरिया निरीक्षकों को निर्देशित किया गया यदि कहीं डेंगू के होने की सूचना प्राप्त होती है तो संयुक्त रूप से उस भवन तथा आस-पास के 50 भवनों में सघन लार्वा चेंकिग अभियान चलाते हुए, एण्टीलार्वा का छिड़काव, फॉगिंग कराए जाने तथा नालियों की सफाई कराते हुए उनके पट पर उगी झाड़ियों व घास इत्यादि की निरन्तर सफाई होती रहनी चाहिए।
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह एवं मुख्य चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में प्रत्येक जोन में एण्टी डेंगू अभियान निरन्तर चलाया जाएगा तथा दिनांक 16.05.2024 को विश्व डेंगू दिवस के उपलक्ष्य में ऐशबाग स्थित मोतीझील तालाब में गम्बूजिया मछली डाली जाएगी। संयुक्त अभियान में यदि किसी खाली प्लॉट पर कूड़ा अथवा जल भराव पाया जाता है तो प्लॉट स्वामी तथा मच्छर जनित बीमारियों अथवा मच्छरों के प्रजनन योग्य माहोल बनाने वाले के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
डेंगू से बचाव हेतु जनमानस को जागरूक करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाएगा, जिसमें पैम्पलेट वितरण, कूड़े की गाड़ियों पर लगे स्पीकर पर डेंगू से बचाव का जिंगल चलाया जाना तथा गली-मोहल्लों में गोष्ठी/कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। नगर के सभी चिन्हित तालाबों व पोखरों में मोस्कीटो लार्वीसेडल ऑयल (एम.एल.ओ.) का ड्रोन द्वारा छिड़काव कराया जाएगा।